भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया है। इस शानदार जीत के बाद अब भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में व्यस्त हो जाएंगे। हालांकि, टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को फिलहाल कुछ समय के लिए छुट्टी मिल गई है। लेकिन इसी बीच गौतम गंभीर एक टीम के मेंटोर बनाए गए हैं।

IPL के बीच युवा खिलाड़ियों को देंगे मार्गदर्शन

IPL 2025
IPL 2025

गौतम गंभीर IPL के दौरान एक खास टीम को मेंटर करते नजर आएंगे। दरअसल, छत्तीसगढ़ क्रिकेट फेस्ट द्वारा आयोजित एक समर कैंप में गौतम गंभीर युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। इस समर कैंप का आयोजन मई महीने में किया जाएगा, जिसमें गंभीर अपने अनुभव के जरिए उभरते हुए खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देंगे। इस दौरान वे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, मानसिक मजबूती और खेल के प्रति अनुशासन सिखाने पर विशेष ध्यान देंगे।

जून में फिर टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे गंभीर

गौतम गंभीर IPL 2025 के दौरान भले ही इस समर कैंप में व्यस्त रहेंगे, लेकिन IPL समाप्त होते ही वे जून के महीने में वापस टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। आगामी अंतरराष्ट्रीय सीरीज और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स के लिए गंभीर भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ तैयारी में जुट जाएंगे। गंभीर का अनुभव और क्रिकेट को लेकर उनकी गहरी समझ टीम इंडिया के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती आई है।

गंभीर का क्रिकेट में योगदान

IPL 2025
IPL 2025

गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान रहा है। बतौर खिलाड़ी उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। अब कोच के रूप में भी गंभीर का सफर शानदार रहा है, और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी रणनीति ने भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

गंभीर का समर कैंप में शामिल होना युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार अवसर होगा, जहां वे भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज से क्रिकेट के गुर सीखने का मौका पा सकेंगे।

Read More:Team India से नजरअंदाज हो रहे इन 2 खिलाड़ियों ने थामा विदेशी टीम का हाथ, रोहित की कप्तानी में नही मिल रहा था मौका