Shubman Gill: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान तो बनया गयाहै लेकिन उपकप्तान में बदलाव किया गया है जिसके बाद से टीम ऐलान होते ही चर्चा की वजह बना चुका है. दरअसल, एशिया कप में अचानक से टीम में मौका मिला.
शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान बना दिया गया लेकिन उनका फॉर्म सही नहीं रहा बल्ले से रन नहीं निकले. अब अचानक टी20 वर्ल्ड कप से उनको बाहर कर दिया गया है. टीम में उनको लगातार गौतम गंभीर ने मौका दिया था और बार उनके फ्लॉप होने पर कोच गंभीर को फैंस निशाना भी बना रहे थे.
Shubman Gill के बाहर होने के बाद गंभीर का दिखा गुस्सा
शुभमन गिल (Shubman Gill) को बार मौका मिला. टीम को उपकप्तान बनाया गया. इस खिलाड़ी में टैलेंट भरा हुआ है और वनडे, टेस्ट में कप्तानी मिल चुकी थी और गिल को उपकप्तान बनाने के पीछे कही नहीं कही उनको टी 20 में भी कप्तान बनाने का जिम्मेदारी मिल सकती थी लेकिन अब टीम में उनकी जगह ही नही बन रही.
गंभीर के आने के बाद अब तक उनका प्रमोशन ही हुआ. लेकिन यह पहली बार डिमोशन भी हो गया. इस पर हर कोई गंभीर का रिएक्शन जानना चाह रहा था, ऐसे में गंभीर जब अहमदाबाद से दिल्ली के लिए एअरपोर्ट पर पहुंचे तब मीडिया ने इसके बारे में पुछा.
लेकिन गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप की टीम पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. बल्कि गिल को हटाए जाने पर सवाल किए लेकिन गौतम गंभीर पूरी तरह से चुप रहे और सीधे अपनी कार में बैठकर निकल गए. इस चुप्पी ने बहुत कुछ कह दिया है. और कई लोग यह अंदाजा लगा रहे उनकी यह चुप्पी उनका गुस्सा हो सकता है.
गिल के बाहर होने पर चयनकर्ता अजित आगरकर ने दिया वजह
आगरकर ने गिल के बाहर होने पर कहा था की यह टीम कॉम्बिनेशन की वजह से बाहर किया गया और एक वजह यह भी रहा वह रन बनाने से चुक रहे थे; लेकिन वह गुणवत्ता वाले खिलाड़ी है. लेकिन टीम में संतुलन बनाने की वजह से यह फैसला लिया गया है.
