भारतीय क्रिकेट टीम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए जाएंगे, और यह बदलाव टीम इंडिया को एक नई दिशा में ले जा सकते हैं। तो किया होंगे बो बदलाव?
Gautam Gambhir की प्लानिंग अब इंग्लैड के खिलाफ के लिए
आईपीएल 2025 के समापन के तुरंत बाद जून में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज शुरू होगी, जो WTC के नए चक्र का हिस्सा होगी। पिछली बार भारत को न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से करारी हार मिली थी, जिससे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नाखुश हैं।
अब जब वो चैंपियंस ट्रॉफी जितवा चुके हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में भी वह वैसा ही जज्बा जमाने की कोशिश में हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए, चाहे वो बड़े नामों की जगह ही क्यों न लें।
अभिमन्यु ईश्वरन को मिलेगा लंबे इंतज़ार का इनाम
बंगाल के भरोसेमंद ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को आखिरकार वो मौका मिलने वाला है, जिसका उन्हें सालों से इंतजार था। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ईश्वरन पर भरोसा जताते हुए इंग्लैंड सीरीज की स्कीम में शामिल किया है।
रणजी ट्रॉफी में 7000 से ज्यादा रन और 2018-19 के सीजन में 861 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज़ ने इंडिया ए और ईरानी कप में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के अनुसार, “जो खिलाड़ी सालों से घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कर रहा है, अब उसे मौका न देना अन्याय होगा।”
तनुष कोटियन जिसकी अब नजरअंदाज नहीं की जा सकती
मुंबई के इस होनहार खिलाड़ी ने 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया। 502 रन और 29 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने तनुष कोटियन को अब टेस्ट टीम में स्थायी जगह मिलने जा रही है।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कोटियन की ऑलराउंड क्षमताएं बेहद पसंद हैं, और अश्विन की गैरमौजूदगी में कोटियन को सीधा मौका दिया जाएगा।