टीम इंडिया जिस तरह लगातार वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में फेल हो रही है। उसके लिए अब कई दिग्गज और फैंस टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई अधिकारी, टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच बहुत बड़ी मीटिंग हुई। जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर मनमानी कर रहे हैं और इससे रोहित शर्मा और बीसीसीआई परेशान हैं।
Gautam Gambhir कर रहे हैं अपनी मनमानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह से टीम इंडिया को हार मिली तो उससे फैंस के साथ ही साथ बीसीसीआई के अधिकारी भी परेशान हो गए हैं। जिसके कारण ही अब कहा जा रहा है कि उन्होंने टीम मैनेजमेंट से सवाल खड़े हो गए। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ ही साथ कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच Gautam Gambhir भी इस मीटिंग का हिस्सा थे।
जहाँ पर 4 अहम मुद्दो को लेकर बातचीत हुई। जिसमें पहला न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार है, तो वहीं दूसरी चर्चा का विषय गौतम गंभीर की कोचिंग भी रही। इसके अलावा भविष्य को लेकर भी इस मीटिंग में प्लान बना। खबरों की मानें तो इस मीटिंग में हेड कोच Gautam Gambhir के मनमाने फैसलों को लेकर बात हुई। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी इससे परेशान हैं।
अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं गंभीर
टी20 विश्व कप 2024 में जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा के कप्तानी की हर जगह तारीफ हो रही थी, लेकिन वनडे और टेस्ट सीरीज की हार से सबकुछ बदल गया। हेड कोच Gautam Gambhir अपने नियुक्ति के बाद से ही कुछ बड़े फैसला करना चाहते हैं। जिसके लिए अब वो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को ही मौका देना चाहते हैं।
खबरों की मानें तो गौतम गंभीर अब टेस्ट फॉर्मेट में भी तेज गेंदबाजी आलरांउडर नीतीश कुमार रेड्डी और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी मौका देना चाहते हैं, वहीं टीम मैनेजमेंट के सदस्यों का ऐसा मानना नहीं है। अब इस विवाद का विकल्प जल्द ही बीसीसीआई को खोजना होगा।