Virat Kohli

ICC Champions Trophy 2025,Virat Kohli: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में आज भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है. दुबई में हो रहे इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का शुरुआत बेहद खराब रही है. बता दे भारत का 30 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर गया था. जहा 3 विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा था.

विराट कोहली का विकेट ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने शॉट पर एक हाथ से लपका था. जिसके बाद यह कैच विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों देख कर हैरान हो गए, जिसका विडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ग्लेन फिलिप्स का कैच देख Virat Kohli और अनुष्का हैरान

आज विराट कोहली (Virat Kohli) अपना 300वां वनडे मैच खेल रहे है. बता दे भारत का 2 विकेट गिर जाने के बाद टीम की जिम्मेदारी विराट के कंधो पर थी, कोहली टीम की जिम्मा लेकर रन की गति को बढ़ते हुए चल रहे थे तभी पॉइंट के लिए एक शॉट खेली जो चौके के लिए थी लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने उनका कैच लपक लिया और कोहली को पवेलियन वापिस जाना पड़ा.

बता दे कि विराट का विकेट 7वें ओवर में गिरा, न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी आये और अपने ओवर की चौथी बाल फेकी और कोहली पॉइंट पर शाट खेलकर चौका अपने खाते में जोड़ते लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से यह कैच लपक लिया. जिसके बाद विराट कोहली की आखे खुली की खुली रह गई उन्हें यकींन ही नही हुआ , वही स्टैंड में बैठी विराट की पतनी अनुष्का शर्मा भी हैरान होकर अपनी माथा पकड़ ली.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 14 गेंदों में 11 रन बनाए और भारतीय टीम का स्कोर मात्र 30 रन था और भारतीय टीम ने विराट कोहली के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था.

अक्षर और श्रेयस अय्यर ने संभाली पारी

विराट के आउट होने के बाद भारत का 30 रन पर 3 विकेट हो चूका था ऐसे में भारत इस मुकाबले में बहुत दूर होते हुए दिख रहा था, लेकिन श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला और विकेट को रोकते हुए रन भी बनाये. वही अय्यर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. वहीं अक्षर पटेल तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन 61 गेंदों में 42 रन बनाकर केनविलियमसन को रचिन रविंद्र की गेंद पर कैच थमा बैठे. अक्षर पटेल जब आउट हुए तो उस दौरान भारतीय टीम का स्कोर 128 रनों पर पहुंच चूका था. जिसके बाद टीम ने 50 ओवर में 249 रन का लक्ष्य सामने रखी.

Read More : Rohit Sharma and Mohammed Shami:- न्यूजीलैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ? जानकारी आई सामने