आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के फैंस को चौंका दिया है। टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल किया गया है जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखता है। कौन है ये तगड़ा नाम और क्यों इसे टीम में लाया गया है

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका की एंट्री

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने फिलिप्स की जगह श्रीलंका के धाकड़ ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान दसुन शनाका को टीम में शामिल कर लिया है। शनाका का नाम सुनते ही क्रिकेट फैंस के ज़हन में बड़े-बड़े छक्कों की तस्वीरें घूमने लगती हैं। वह टी20 फॉर्मेट में कई बार अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से मैच जिताने का दम दिखा चुके हैं। सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, शनाका जरूरत के समय गेंद से भी कमाल करते हैं।

ग्लैन फिलिप्स हुए चोटिल

गुजरात टाइटंस के धाकड़ खिलाड़ी ग्लैन फिलिप्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान ग्रोइन इंजरी हो गई। वह बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डिंग कर रहे थे, तभी यह चोट लगी। फिलिप्स की यह चोट इतनी गंभीर मानी जा रही है कि वह शायद पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो बैटिंग ऑर्डर में उनकी जगह भर सके और पावर-हिटिंग में भी पीछे न रहे।

गुजरात टाइटंस की ताकत और बढ़ी

दसुन शनाका के आने से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी और भी मजबूत हो गई है। वह तेज़ रन रेट से खेलने के लिए जाने जाते हैं और दबाव में भी बड़ी पारियां खेल चुके हैं। खासकर आईपीएल जैसे तेज़ रफ्तार टूर्नामेंट में शनाका जैसा मैच विनर खिलाड़ी होना टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अब देखना होगा कि शनाका को टीम कब मौका देती है और वह किस अंदाज़ में धमाका करते हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से हटाते ही अभिषेक नायर की इस आईपीएल टीम में एंट्री