आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने एक टीम मालिक पर कड़ा फैसला लेते हुए ऐसा कदम उठाया है, जिसने पूरे क्रिकेट समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।
Gurmeet Singh Bhamrah पर लगा आजीवन बैन
बीसीसीआई ने अपने सख्त रुख को जारी रखते हुए मुंबई टी20 लीग के पूर्व फ्रेंचाइज़ी मालिक गुरमीत सिंह भामरा (Gurmeet Singh Bhamrah) पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई में हुई जांच के बाद लिया गया।
2019 के मुंबई टी20 लीग के दौरान भामरा ने दो स्थानीय खिलाड़ियों धवल कुलकर्णी और भविन ठक्कर से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था। इस गंभीर भ्रष्टाचार के मामले में बीसीसीआई ने अपने एंटी करप्शन कोड के तहत सबसे कठोर सजा सुनाई।
खिलाड़ियों को फंसाने की साजिश
जांच में सामने आया कि गुरमीत सिंह भामरा (Gurmeet Singh Bhamrah) ने खिलाड़ियों को फिक्सिंग के लिए उकसाने की कोशिश की थी। उन्होंने मुंबई के जाने-माने खिलाड़ियों को आर्थिक लाभ का लालच देकर खेल के नियमों से समझौता करने के लिए तैयार करने की कोशिश की।
यह केवल एक फ्रेंचाइज़ी मालिक द्वारा नियमों की अनदेखी नहीं थी, बल्कि क्रिकेट की आत्मा पर हमला था, जिसे बीसीसीआई ने समय रहते रोक दिया।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं भामरा
गुरमीत सिंह भामरा (Gurmeet Singh Bhamrah) केवल मुंबई टी20 लीग तक सीमित नहीं थे। वह कनाडा की GT20 लीग से भी जुड़े थे, जो अब बंद हो चुकी है। मुंबई टी20 लीग में वह सोबो सुपरसॉनिक्स टीम के सह-मालिक थे।
कोविड के कारण यह लीग 2019 के बाद बंद हो गई थी, लेकिन अब इसके दोबारा शुरू होने की खबरें हैं। भामरा अब इस लीग से पूरी तरह बाहर कर दिए गए हैं और बीसीसीआई की गतिविधियों से आजीवन दूर रहेंगे।