आज वह दिन आ गया जब ICC ने अधिकारिक रूप से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश को बाहर कर दिया गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का यह फैसला की वह अपना मैच भारत में नहीं खलने जायेंगे उसको महंगा पड़ा और ICC ने बांग्लादेश मैच स्थानातंरित करने का फैसला नही लिया है. ICC ने बांग्लादेश की जगह नए टीम को ग्रुप में शामिल किया है. यह खबर चोर गुज रही है. बांग्लादेश के खिलाड़ी के लिए फैसला किल की चुभेगी और एक बार आंसू भी छलका होगा.
ICC ने नए टीम का किया ऐलान, बांग्लादेश की जगह हुआ शामिल
ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 इस बार भारत-श्रीलंका होस्ट का कर रहा है. BCCI ने मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर करने का फैसला किया इसके बाद से बांग्लादेश बोर्ड ने भारत में खेलने से मना कर दिया है. जिसके बाद बार-बार मीटिंग करने के बावजूद BCB नहीं माना अपने खिलाड़ियों का हक छीन लिया. आख़िरकार आईसीसी ने नये टीम का ऐलान किया. और बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मौका मिला.
आईसीसी ने साथ ये भी बता दिया है कि बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में खेलेगी. स्कॉटलैंड की टीम उसी ग्रुप में आएगी, जिसमें बांग्लादेश था. अब सात फरवरी को स्कॉटलैंड की टीम वेस्टइंडीज से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस में भिड़ती हुई नजर आएगी.
बांग्लादेश को भेजा गया सन्देश
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार, “ICC के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, कल शाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन को एक ईमेल भेजा गया था, जिसमें उन्हें बताया गया कि उनके बोर्ड ने भारत आने के बारे में फैसला करने के लिए दिए गए 24 घंटे की समय सीमा के बाद ICC को आधिकारिक तौर पर कोई जवाब नहीं दिया, इसलिए यह फैसला लिया गया है. BCB ने ग्लोबल बॉडी को आधिकारिक तौर पर सूचित करने से पहले ढाका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जो प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी है”
अब स्कॉटलैंड की टीम अपने मैच चार ग्रुप लीग मैच वेस्टइंडीज (7 फरवरी), इटली (9 फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ कोलकाता में खेलेगा, जिसके बाद 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ एक मैच होगा.
