ICC
भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले? ICC ने अचानक लिया यह फैसला, हुआ ऐलान

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप काफी चर्चा में है. बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से मना कर दिया है. जिसके जवाब में आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मौका दिया. हालाँकि स्कॉटलैंड को शामिल करने से पहले ICC ने बांग्लादेश को बहुत मौके दिए. लेकिन बांग्लादेश ने सिर्फ भारत में ना खेलने की जिद पर अड़ा रहा और मजबूरन बांग्लादेश को बाहर करना पड़ा.

लेकिन पाकिस्तान ने इसका विरोध किया और खुद टी20 वर्ल्ड कप से बॉयकाट करने की खबरे फैलाने लगा. बाद में टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मगर भारत के खिलाफ मैच नही खेलने की खबर आने लाफि. लेकिन अब ICC के एक फैसले से यह साबित हो गया दोनों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबले खेले जायेंगे या नहीं.

भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले, ICC ने किया यह ऐलान

पाकिस्तान भारत के खिलाफ मैच बॉयकाट करेगा या नहीं इसका फैसला नहीं हुआ लेकिन पीसीबी अध्यक्ष ने शुक्रवार या सोमवार को अपने फैसले करने को कहा है. इस बीच आईसीसी ने एक बड़ा कदम उठाया है जिसे या साफ़ लग रहा है यह मैच खेला जायेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा-मुकाबले में फील्ड अंपायर की भूमिका कौन से दो अंपायर जिम्मेदारी को संभालेंगे उनके नाम भी ऐलान कर दिए है.

नामों को लेकर बात की जाए तो उसमें फील्ड अंपायर की जिम्मेदारी श्रीलंका के कुमार धर्मसेना के साथ इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ संभालेंगे जिसमें दोनों को ही इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी भरोसेमंद अंपायर माना जाता है.

ICC ने घोषणा की टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज मैचों के लिए रेफरी

डीन कॉस्कर, डेविड गिल्बर्ट, रंजन मदुगले, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन, जवागल श्रीनाथ।

फील्ड अंपायर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप मैचों के लिए

रोलैंड ब्लैक, क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, वेन नाइट्स, डोनोवन कोच, जयरमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, केएनए पद्मनाभन, अल्लाहुद्दीन पालेकर, अहसान रजा, लेस्ली रीफर, पॉल रीफेल, लैंगटन रुसेरे, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, गाजी सोहेल, रॉड टकर, एलेक्स व्हार्फ, रवीन्द्र विमलासिरी, आसिफ याकूब

ALSO READ:टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अचानक टीम इंडिया में हुई आईपीएल के 2 घातक खिलाड़ी की एंट्री, BCCI ने चली जबरदस्त चाल