Sam Konstas
Sam Konstas

IND vs AU, Sam Konstas : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत स्थिति में है. वही टीम के ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टस (Sam Konstas) ने 19 वर्ष के उम्र में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में डेब्यू किया, जिसमे पहले डेब्यू मैच में इंडिया के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है.

कोंस्टस ने पहले ही मैच में निडरता के साथ विपक्षी टीम इंडिया पर आक्रामक बल्लेबाजी किया और सबसे खतनाक गेंदबाज बुमराह की गेंद पर दो छक्के भी लगाए। कोंस्टास ने डेब्यू मैच के पहले पारी में 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिससे वह कुछ अनोखा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वह टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल हो गए।

Sam Konstas ने किया कमाल

सैम कोंस्टस (Sam Konstas) ने अपने पहले डेब्यू मैच में भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़कर सबसे कम उम्र में अपना नाम सूची में शामिल कर लिए है. कोंस्टास टेस्ट में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए इसके पहले इयान क्रेग ने 17 साल और 240 दिन की उम्र में ऐसा किया था।

कोंस्टास (Sam Konstas) भारत के खिलाफ टेस्ट में अर्धशतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए, उनसे कम उम्र में पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद और शाहिद अफरीदी ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। हालांकि, कोंस्टास ने अपने पहले टेस्ट मैच में ही अर्धशतक बनाया, जो उनकी उपलब्धि को बेहद खास बनाता है।

बुमराह पर भारी पड़े सैम कोंस्टास

सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने बुमराह के 11वें ओवर में जबरजस्त बल्लेबाजी की. कोंस्टास ने बुमराह पर भारी पड़े बता दे बुमराह के 11वें ओवर में दो चौके और 1 छक्के लगाकर 18 रन बटोरे। जिसके बाद बुमराह का टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। कोंस्टास अब बुमराह के खिलाफ टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वही डेब्यू मैच में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ 33 गेंदों पर 34 रन बटोरे है, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे.

वही जनवरी 2021 के बाद से टेस्ट मैच में बुमराह के ओवर में एक भी छक्के नही लगे ऐसे में कोंस्टास ने एक ही ओवर में दो छक्के लगा कर इस सिलसिले को समाप्त कर दिया.

Read More : IND vs AU : बीच मैच में Virat Kohli से उलझे सैम कोंस्टस, कोहली ने दिया करारा जवाब, देखें वीडियो