Team India: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हो रहे 5 मैचो की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच कल सुभ 5 बजे मेलबर्न में खेला जाएगा. टीम इंडिया की बात करे तो टीम में काफी बदलाव हो सकते है, पहला बदलाव कप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर हो सकता है.
बात करे कप्तान रोहित शर्मा की तो पहले टेस्ट मैच में हो टीम का हिस्सा नही थे, जिसमे टीम के लिए केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी और उनके बल्ले से रन भी निकले थे. ऐसे में जब दुसरे टेस्ट मैच में कैप्टन रोहित शर्मा टीम का हिस्सा बने तो वह बल्लेबाजी के लिए 6वें नम्बर पर आये, लेकिन इनके बल्ले से कुछ खास नही हो सका, और सिर्फ 19 रन ही बना पाए. ऐसे में कप्तान मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए दिख सकते है, तो केएल राहुल मिडिल आर्डर में आ सकते है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे मैच में केएल राहुल ने अपने टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां भी खेली है.
Team India की बल्लेबाजी में कोई बदलाव नही
चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) में कोई बदलाव नही देखने को मिलेगा. लेकिन पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी करते नजर आ सकते है. मेलबर्न में प्रैक्टिस के समय यह निर्णय लिया गया कि कप्तान रोहित शर्मा चौथे मैच में पारी शुरुआत करेंगे, वही शुभमन गिल 3 नम्बर पर बैटिंग के लिए आएंगे. उसके बाद विराट कोहली नम्बर 4 पर आएंगे, फिर ऋषभ पंत 5वे नम्बर और 6वें नम्बर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे.
नितीश के जगह वाशिंगटन हो सकते टीम के हिस्सा
टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी का परफोर्मेंस देखा जाए तो अच्छा रहा है, नितीश ने पिछले 3 मैच में 5 प्रिय खेली है जिसमे 179 रन उनके बल्ले से निकले है, लेकिन अब चौथे मैच में उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है. इसका कारण यह है कि मेलबर्न की पीच स्पिनर के लिए मददगार है और ऐसे में नितीश के जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर को दिया जा सकता है. वहीं टीम इंडिया (Team India) 3 तेज गेंदबाजो के रूप में आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है.
चौथे टेस्ट मैच में ऐसी होंगी Team India की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
Read More : ICC Test Ranking : जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, आश्विन का रिकॉर्ड तोड़ बने पहले भारतीय गेंदबाज…