IND vs AUS
IND vs AUS

IND vs AUS : भारतीय टीम आस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट खेल रही है. वही आज तीसरे दिन भारत के युवा ऑलराउंडर बल्लेबाज Nitish Reddy ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने करियर का पहला अर्धशतकीय पारी खेले है। नितीश ने जैसे अपना फिफ्टी लगाया उसका जश्न ‘पुष्पा स्टाइल’ में मनाया है. बता दे नितीश का यश सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बता दे कि नितीश का यह खेले गए छह पारियों में उनका पहला टेस्ट अर्धशतक है. नितीश, ऋषभ पंत के आउट होने के बाद बैटिंग करने आएऔर जब वह आए तब भारत 191 रनों पर छह विकेट गंवा चुका था और टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन मौजूदा स्थिति देखा जाए तो नितीश ने फॉलोऑन से तटीम को बचा लिया है मौजूदा समय में भारत का 311 रन पर 7 विकेट गिर चुके है.

IND vs AUS) के चौथे टेस्ट में सुंदर संग रेड्डी ने संभाली भारत की पारी 

नितीश कुमार रेड्डी ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ टीम का मोर्च संभाले हुए है. उन्होंने टीम को फॉलोऑन के मुश्किलों से निकाल लिया है. और साथ में एक शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेले है. नितीश ने मौजूदा समय में 77 रनों की पारी और सुंदर ने 35 रन के साथ क्रीज पर मौजूद है.

Read More : IND W vs WI W : भारत ने वेस्टइंडीज का 3-0 से किया सूपड़ा साफ़, दीप्ति ने रचा इतिहास