IND vs AUS, Nitish Reddy : ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट सीरीज खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने ने अपनी बल्लेबाज से ना केवल सबको आकर्षित किया है बल्कि एक रिकॉर्ड भी बना दिया है। जसकी चर्चा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में है. युवा बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया है.
Nitish Reddy ने जड़ा शतक
जिस तरह से भारतीय टीम लडखडा गई थी उसके बाद नितीश और सुंदर के बीच सूझबूझ भरी बल्लेबाजी जारी रखी और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक डाला। नीतीश (Nitish Reddy) के बल्ले से निकला शतकीय पारी कई मायने में खास है, क्योंकि दबाव के अंदर नीतीश ने जिस समझदारी से बल्लेबाजी की उसकी तारीफ हर तरफ हो रही है। नीतीश को दूसरे छोर से सुंदर ने साथ दिया और दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रन की पार्टनरशिप जमाई। सुंदर ने नितीश का साथ देते हुए 50 रन की दमदार पारी खेली।
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने इस टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी किया है। पूरी सीरीज में 200 से ऊपर रन बना चुके हैं। इसी सीरीज में उन्होंने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक के साथ- साथ शतक भी पूरा किया है। रेड्डी ने 41, 38*, 42, 42, 16 और अब नाबाद 105 रन की पारी खेली है। उन्होंने ने अपने आप को एक बेहतरीन आलराउंडर के रूप में प्रस्तुत किया है।
Nitish Reddy में नाम एक और रिकॉर्ड
(India vs Australia) इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथ टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी कुछ खास नही चली। लेकिन इस सीरीज में नीतीश रेड्डी ने एक इतिहास रच दिया है। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ते हुए। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
अभी तक नीतीश रेड्डी द्वारा कुल 8 छक्के लगाए जा चुके है। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया में ऐसा दो खिलाड़ियों द्वारा किया गया था। माइकल वॉन ने 2002-2003 के एक सीरीज में 8 छक्के और क्रिस गेल ने 2009-2010 के 8 एक सीरीज में 8 छक्के लगाए थे। अब नीतीश कुमार रेड्डी 8 छक्के लगने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज के दौरान 8 छक्के लगने वाला पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही एक छक्का और लगते ही ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इस पूरे सीरीज में नीतीश रेड्डी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारत को मुश्किलों से निकाला है।
फ्लावर नहीं फायर है! 🔥
Nitish Kumar Reddy brings up his maiden 50 in Test cricket and unleashes the iconic celebration. 👏
Follow live: https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia pic.twitter.com/4aNqnXnotr
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
कैसी रही नीतीश रेड्डी की बल्लेबाजी
नीतीश कुमार रेड्डी ने इस टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी किया है। पूरी सीरीज में 200 से ऊपर रन बना चुके हैं। इसी सीरीज में उन्होंने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक भी पूरा किया है। रेड्डी ने 41, 38*, 42, 42, 16 और अब नाबाद 85 रन की पारी खेली है। उन्होंने ने अपने आप को एक बेहतरीन आलराउंडर के रूप में प्रस्तुत किया है।
Read More : IND vs AUS: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर BCCI ने लगाया मुहर, इस तारीख को लेंगे संन्यास