Rohit Sharma
Rohit Sharma

IND vs AUS, Rohit Sharma : भारत और आस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच की शुरुआत आज सुबह हुई है. जहां आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. आस्ट्रेलिया की शुरुआती काफी अच्छी रही तो वही भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) अपने खिलाड़ी पर भड़कते हुए दिखाई दिए जिसके बाद उनकी आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

फील्डिंग के दौरान भड़के Rohit Sharma

बता दे स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे और जहां स्पिनर गेंदबाजी जडेजा गेंद करने आये वही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बल्लेबाज के सामने फील्डिंग लगा दिया. जैसे ही गेंदबाज ने बलेबाज के सामने गेंद डाली तो जायसवाल के पास गेंद गई लेकिन गेंद जाने से पहले ही वह हवा में उछल गए. जिसे देख कप्तान भड़क गए.

इसपर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भड़के हुए बोले “अरे जस्सू, तू गली क्रिकेट खेल रहा है क्या? जब तक बल्लेबाज खेलेगा नहीं तब तक उठना नहीं।” रोहित की ये आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई। उसके बाद से ही इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है।

आस्ट्रेलिया को मिला शानदार शुरुआत

मेलबर्न में हो रहे चौथे टेस्ट मैच का आज पहला दिन था. जहां आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया. वही टीम में 19 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने शानदार पारी खेला, सैम ने 65 बाल पर 60 रनों की पारी खेली. सैम के इस पारी में 6 चौक्का और दो छक्के भी लगाये. सैम ने बुमराह के एक ओवर में दो छक्का जड़ दिए, ख्वाजा ने 57 और लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए थे। बता दे आस्ट्रेलिया पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 311 रन बनाये है.

Read More : IND vs AUS : विराट कोहली को सैम कोंस्टस से भिड़ना पड़ गया भारी, ICC ने लिया बड़ा एक्शन, सुनाई सजा