Rohit Sharma
Rohit Sharma

IND vs AUS, Rohit Sharma : इस वक़्त भारत और आस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5 टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है. चौथे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन भारत के लिए कुछ खास नही रहा. आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले पारी में 474 रन पर आल आउट हो गयी वही भारतीय टीम जब बैटिंग करने आई तो टीम का प्रदर्शन निराश रहा. टीम ने अपना 5 विकेट खोकर मात्र 164 रन ही बना सकी है, ऐसे में टीम पर खतरा मंडरा रहा है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने बल्ले से कुछ खास नही कर कसे.

Rohit Sharma ने किया निराश

मेलबर्न में हो रहे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आये, लेकिन ओपनिंग जोड़ी अपने टीम के लिए कुछ खास नही कर सकती और कप्तान ने मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर खराब शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवा बैठे, रोहित शर्मा अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे है देखा जाए तो पिछले 14 पारियों में उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है.

बता दे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलियाई दौरे में अब तक 4 पारिया (मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी) खेली है, जहां इनके बल्ले से सिर्फ 22 रन ही निकला है. एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में वे 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जिसके बाद फैन्स ने उन्हें संन्यास का सलाह दे दिया है.

 फैन्स ने दिया संन्यास का सलाह

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में रोहित के बल्लेबाजी पर नजर डाले तो उन्होंने चार पारियों में कुल 22 रन बनाये हैं। वही रोहित के फ्लॉप होने पर सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का सुझाव दे दिया है, फैन्स ने बुमराह को टीम की कमान देने की माँगा किया है.

रोहित के पिछले 14 टेस्ट परियों का रन

भारत Vs बांग्लादेश पहला टेस्ट: 6, 5, भारत Vs बांग्लादेश दूसरा टेस्ट: 23, 8, भारत Vs न्यूजीलैंड पहला टेस्ट: 2, 52, भारत Vs न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट: 0, 8, भारत Vs न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट: 18, 11, भारत Vs ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट: 3, 6 और भारत Vs ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट: 10 भारत Vs ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट: 3.

Read More : IND vs AUS : सैम कोंस्टास कांड के बाद आस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली के आलोचना में कहे अपमान जनक शब्द