Team India
Team India

Ind vs Aus, Rohit Sharma : भारतीय टीम (Team India) अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बिच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) खेली जा रही है. भारतीय टीम अब तक 3 मैचों के बाद सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के घुटने में चोट लगी हुई है। उसके बाद से ही फैंस रोहित की चोट से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए उत्सुक हैं। इस स्थिति में रोहित शर्मा ने खुद अपनी चोट पर बड़ा अपडेट दिया है।

Rohit Sharma ने खुद दिया अपने चोट पर अपडेट

आज मंगलवार, 24 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित किया। इसी दौरान उनसे एक सवाल पूछे गए, सवाल खुद कप्तान रोहित शर्मा के चोट को लेकर था. इसके जवाब में रोहित ने कहा, “अब मेरा घुटना बिल्कुल ठीक है।” जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे। वही कप्तान अपने फॉर्म को वापस लाने की भी कोशिश करेंगे।

कैसे हुए थे चोटिल ?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रविवार 22 दिसंबर को ग्राउंड में प्रैक्टिस के दौरान घायल हो गए थे। थ्रोडाउन सत्र के दौरान, रोहित अपने ट्रेडमार्क पुल शॉट से चूक गए और गेंद सीधे पैड के फ्लैप से होकर उनके बाएं घुटने पर लगी। उसके कुछ देर बाद अपने फिजियो से इलाज कराया। उसके बाद आधे घंटे बाद रोहित शर्मा को आराम दिखा। जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि रोहित को कोई दिक्कत नही है।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, तनुश कोटियन।

Read More : Ravichandran Ashwin : क्यों अचानक संन्यास का किया ऐलान ? खुद बताये इसके पीछे की सच्चाई; बोले – अब मेरा यहां कोई भविष्य……