IND vs AUS : भारत के खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त खराब फॉर्म के साथ जूझ रहे है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फॉर्म को लोकर एक अफवाहे उड़ रही है. बता दे सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के संन्यास का चर्चा तेजी से चल रहा है इस मामले को लाकर बीसीसीआई ने खुद दखल दिया है.
बता दे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा सीरीज चल रहा है. इस सीरीज के बाद WTC टेबल पॉइंट में टॉप पर भारतीय टीम पर संकट मंडराया हुआ है. वही कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म का चिंता बना हुआ है. ऐसे में रोहित के भविष्य पर बड़ा फैसला हो सकता है.
टीम के चयनकर्ता आगरकर के साथ Rohit Sharma की मीटिंग
आस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे 5 मैचो की सीरीज में भारतीय टीम ने रोहित (Rohit Sharma) के गैरमौजूदगी में पहला टेस्ट में जीत हासिल की थी, जिसके बाद दुसरे टेस्ट में टीम के कप्तान की वापसी हुई लेकिन उनके बल्ले से रन ही नही निकले, देहा जाए तो रोहित के बल्ले से 4 पारियों में महज 22 रन ही निकले है. ऐसे में एक रिपोर्ट आ रही जिसमे यह कहा जा रहा है आगरकर रोहित के भविष्य को लेकर उनके साथ मीटिंग कर सकते है.
Rohit Sharma in Last 14 Innings
6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3Runs : 155
Average : 11.07Time for Retirement from Test format!#INDvsAUS pic.twitter.com/A1DBQmBbQs
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) December 27, 2024
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर होगा बड़ा फैसला, यहाँ खेलेंगे अंतिम मैच
दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नही पहुचती है, तो ऑस्ट्रेलिया का दौरा रोहित (Rohit Sharma) के टेस्ट करियर का आखिरी हो सकता है. इसका मतलब रोहित शर्मा का अंतिम हो सकता है.
वही सोशल मीडिया पर अफवाहे को लेकर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए कहा, ‘रोहित के साथ फिलहाल संन्यास की कोई चर्चा नहीं हुई है। सभी निराधार अफवाहें हैं और हम अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। यह पहली बार नहीं है कि हमने ऐसी अफवाहें सुनी हैं। वह कठिन समय से गुजर रहे हैं लेकिन उन्हें संन्यास लेना चाहिए या नहीं, यह फैसला उन्हें ही लेना है। हमने रोहित से इस बारे में कुछ नहीं सुना है। हम अभी मेलबर्न टेस्ट खेल रहे हैं और हमारा ध्यान इसे जीतने पर है।’
Read More : IND vs AUS: नितीश रेड्डी ने खेली अर्धशतकीय पारी, पुष्पा स्टाइल में मनाया जश्न, देखें वायरल वीडियो