IND vs AUS : कल पहले दिन मेलबर्न टेस्ट के दौरान सैम कोंस्टास को विराट कोहली (Virat Kohli) का कन्धा लगने के बाद। ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की आलोचना में उनका अपमान किया है। उनको “जोकर कोहली” व “रोने वाला बच्चा” बताया गया है।
जब भरतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गयी थी। तो वहाँ की मीडिया ने भारत के महान बल्लेबाज कोहली की तारीफ की थी। ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए किंग की वापसी कहा था। आस्ट्रेलिया के लिए विराट कोहली का ये आखिरी टेस्ट टूर है। सैम कोंस्टास कांड के बाद आस्ट्रेलियन मीडिया का विचार कोहली के बारे में बदल गया।
क्या था मामला
दरअसल मेलबर्न के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया है। अपने पहले ही मैच में सैम कोंस्टास तूफानी पारी खेल रहे थे, इसी दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का कंधा इनसे टकरा गया। दोनों के बीच मे कुछ बात भी हुई, लेकिन अंपायर और उस्मान ख्वाजा ने मामला शांत करा दिया। उसके बाद विराट कोहल पर आईसीसी ने एक्शन लेते हुए मैच फीस के 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया और एक डिमेरित प्वाइंट भी दिया।
Australian media choose to use “Clown Kohli” instead of celebrating Sam Konstas debut. This is why Virat Kohli is brand in Australia. Reason to increase the number of sales of newspapers. 🤡#INDvsAUS pic.twitter.com/B1ksAPfgI3
— Akshat (@AkshatOM10) December 26, 2024
मीडिया ने Virat Kohli को जोकर बोला
उसके बाद से ही आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों द्वारा विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना शुरू कर दी गयी। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की सुबह आस्ट्रेलिन मीडिया ने भी बड़ी आलोचना की। यहां तक कि विराट कोहली को “Clown Kohli” यानी जोकर कोहली करार दिया। एक अन्य मीडिया हाउस ने उनको क्राईबेबी का दर्जा दे दिया।
गुरुवार 26 दिसंबर को मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन हुई घटना के बाद ऑस्ट्रेलियन अखबार ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ ने भारतीय खिलाड़ी को बुरी तरह से अपमानित करते हुए शीर्षक बनाया – ‘जोकर कोहली।’ लेख में कोहली की हरकत पर विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया का वर्णन करते हुए लिखा गया है, “भारतीय ‘सूक’ की युवा खिलाड़ी के स्वप्निल टेस्ट पदार्पण में दयनीय टक्कर के लिए आलोचना।”
आपको बता दें तस्मानियाई क्षेत्र में ‘सूक’ का मतलब कायर व्यक्ति होता है, खास तौर पर युवा या रोने वाला बच्चा। विराट कोहली आमतौर पर ऐसा करते नहीं हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और उन पर कम फाइन लगा।