IND vs ENG
IND vs ENG

जून महीने में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आईपीएल के बाद ये टेस्ट शुरू होगी जो टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। भारतीय टीम इंग्लैंड में जाकर आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी। अब इस बार चयनकर्ता किसे मौका देंगे इस बारे में हम बात करेंगे।

जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की हार के बाद रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर कई सवाल उठे। रोहित शर्मा की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी दोनों टेस्ट क्रिकेट में सवालों के घेरे में आई जिससे उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है।

ऐसे में जसप्रीत बुमराह जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल हैं, लेकिन उनको ये जिम्मेदारी देने पर बीसीसीआई विचार कर रही है।

विराट कोहली की हो सकती है आखिरी सीरीज

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो पिछले 5 सालों से विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने सिर्फ 30 की औसत से रन बनाए हैं जिससे टेस्ट क्रिकेट से उनको संन्यास लेना चाहिए ऐसी बात चल रही है, लेकिन बीसीसीआई उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दे सकती है।

विराट कोहली के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये आखिरी सीरीज हो सकती है, अगर इस सीरीज में वो फेल होते हैं तो उनको टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ सकता है। अब चयनकर्ता इस सीरीज के लिए कैसी टीम इंडिया रखती है ये देखना दिलचस्प होगा।

IND vs ENG: भारतीय संभावित स्क्वॉड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, करूण नायर, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा

अभी तक इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की तरफ से अधिकारिक टीम का ऐलान नही हुआ है. हमने यहां सम्भावित टीम का चयन किया है, जो लेखक के अपने निजी विचार हैं. इसका जागरण क्रिकेट किसी भी प्रकार से पुष्टि नही करता है.

Read More:सूर्या कप्तान, अक्षर उप-कप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा