भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी। ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण होगी। इस टेस्ट सीरीज में चयनकर्ता टीम इंडिया में कई बदलाव कर सकते हैं जिससे एक नई शुरुआत हो सकती है। आज हम आपको इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम बताएंगे।
रोहित शर्मा कप्तान, बुमराह उपकप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के हाथों कप्तानी हो सकती है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में ये आखिरी मौका होगा।
इनके अलावा विराट कोहली, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होना तय माना जा रहा है। ये दौरा इन सभी खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में करूण नायर की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करूण नायर की 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। करूण नायर ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है जिसका फल उन्हें मिल सकता है। सरफराज खान और ध्रुव जुरैल की इस दौरे से छुट्टी हो सकती है।
अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो, शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया की बड़ी परीक्षा लेगी ये तय है।
भारतीय संभावित स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, करूण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
Read More:इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई लेगी कड़ा फैसला, कोचिंग स्टाफ से इन लोगों की होगी छुट्टी