IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल यही था कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में आखिर कौन ओपनिंग करेगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। अब दो युवा बल्लेबाज़ों को इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी।
यशस्वी जायसवाल को मिलेगा पहला मौका
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर पहली प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह मजबूत की थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ में आक्रामकता और संयम दोनों का बेहतरीन संतुलन है, जो इंग्लैंड जैसी चुनौतीपूर्ण गेंदबाज़ी के खिलाफ अहम साबित हो सकता है। कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं को यशस्वी से काफी उम्मीदें हैं।
साई सुदर्शन को मिला करियर का सबसे बड़ा ब्रेक
IND vs ENG सीरीज में यशस्वी के साथ ओपनिंग करने के लिए टीम इंडिया ने साई सुदर्शन को चुना है। साई सुदर्शन ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी तकनीक और स्थिरता से सभी को प्रभावित किया है। हाल ही में उन्होंने इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिससे चयनकर्ताओं को मजबूरन उन्हें मौका देना पड़ा। उनको खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।
युवा जोड़ी से उम्मीदें होंगी आसमान छूने की
IND vs ENG की इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में जब भारत की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरेगी, तो लाखों फैंस की नजरें यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन पर होंगी। जहां एक ओर इंग्लैंड की तेज गेंदबाज़ी चुनौती पेश करेगी, वहीं इन दोनों युवाओं को खुद को साबित करने का एक बड़ा मंच मिलेगा। टीम इंडिया को नई शुरुआत की तलाश है, और यह जोड़ी उस उम्मीद की नई किरण बन सकती है।