IND vs ENG: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड 2024 कप के बाद अब तक कोई भी टी20 सीरीज नही हारा है, वही अब टीम इंडिया 2025 के शुरुआत में इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ होने वाले टी20 सीरीज जीत कर बरकरार रखना चाहेंगी.
आपकों बता दे टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होने वाली है. जहां टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को देखा जाए तो काफी मजबूत होगा. टीम में ओपनिंग यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन को दिया जा सकता है और मिडिल ऑर्डर में भी मजबूत बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है. टीम इंडिया में यहाँ युवा खिलाड़ियों पर को मौका भी दिया जा सकता है.
IND vs ENG: ऐसी होगी बल्लेबाजी क्रम
टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच शुरू होने वाली पाँच मैचो की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से 12 फरवरी को खेला जाएगा. वही टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते हुए दिख सकते है. वही टीम के बल्लेबाजी क्रम देखा जाए तो ओपनर के तौर पर यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन कर सकते है, वही टीम में नम्बर 3 पर बल्लेबाजी के तौर पर टीम के युवा बल्लेबाज जिन्होंने पिछले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मैचो में दो शतक ठोकर इतिहास रचने वाले तिलक वर्मा आ सकते है.
वही नम्बर चार की बात करे तो टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद बल्लेबाजी कर सकते है. नम्बर 5 पर टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और फिर रिंकू सिंह बल्लेबाजी का मौका दिया जा सकता है. टीम में बालिंग की बात करे तो स्पिनर में अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि विश्नोई पर भरोसा जाता सकते है. पेसर के रूम देखा जाए तो अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज को शामिल कर सकते है.
हालांकि मैनेजमेंट ने आधिकारिक रूप से इस सीरीज के लिए फाइनल स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. बहुत जल्द ही खिलाड़ियों की घोषणा की जा सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.