भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच जून महीने में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी जिसकी तैयारियां आईपीएल 2025 के बाद शुरू होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव हो सकते हैं और आज हम आपको संभावित टीम इंडिया स्क्वाड बताएंगे।
करूण नायर और श्रेयस अय्यर को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करूण नायर और श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। करूण नायर और श्रेयस अय्यर इन दोनों ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया जिसका फायदा उनको हो सकता है।
करूण नायर ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था, तो श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2024 में खेला था। ये टेस्ट सीरीज से इन दोनों की टीम इंडिया टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है।
सरफराज खान और ध्रुव जुरैल की हो सकती छुट्टी
सरफराज खान और ध्रुव जुरैल पिछली 2 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन करूण नायर और श्रेयस अय्यर की वापसी होने से इन दोनों को टीम इंडिया से बाहर होना पड़ सकता है। इन दोनों का प्रदर्शन ठीक-ठीक रहा है, लेकिन चयनकर्ता अनुभव को पहले मौका दे सकती हैं।
सरफराज खान और ध्रुव जुरैल के अलावा देवदत्त पड्डिकल को भी टीम में मौका मिलने की संभावना कम हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता किन खिलाड़ियों को इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका देती हैं।
IND vs ENG: भारतीय संभावित स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, करूण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा