भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड वनडे टीम का ऐलान हो चुका है. अब सबकी निगाहें भारतीय टीम के स्क्वाड पर है जिसका अभी तक ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन ऐलान की तारीख फाइनल हो चुका है. रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम का ऐलान 3 या 4 जनवरी को होना है. वहीIND vs NZ मैच11 जनवरी से वड़ोदरा में मैच के साथ इस सीरीज का आगाज होगा. न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ (IND vs NZ ) वनडे और टी20 दोनों सीरीज खेलेगी. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. हालाँकि वनडे सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जाना है. आइये जानते है वनडे में किन किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
बुमराह-हार्दिक बाहर, गिल की वापसी
भारत को 5 टी20 मैच (IND vs NZ) के बाद टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है ऐसे में खिलाड़ियों की इंजरी या ऐसे कुछ वजहों से बाहर होने से BCCI बचना चाहेगी. ऐसे में अपने मुख्य खिलाड़ी को इस सीरीज से बाहर रखना चाहेगी. ऐसे में जसप्रीत बुमराह भारत के मुख्य गेंदबाज है उनको आराम देगी. वही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होने के बाद भारतीय टीम में कप्तान एक बार फिर शुभमन गिल को कप्तान बनना तय है. गिल अब गर्दन की चोट से फिट हो चुके है. टी20 से बाहर होने के बाद गिल का अब पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर भी होना है. इसलिए भारतीय टीम कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में उतरेगा.
ऋतुराज को मौका, इन खिलाड़ियों की भी चमकेगी किस्मत
भारतीय टीम का मुकाबला वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड (IND vs NZ ) से होना है. साउथ अफ्रीका सीरीज में ऋतुराज को मौका मिला था जिसमे उन्होंने शतक भी जड़ा था. ऋतुराज मिडिल आर्डर में खेलने के लिए पक्का हो चुके है. उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मौका मिलना तय है. वही इस सीरीज में ऋषभ पंत को भी मौका मिल सकता है.श्रेयस अय्यर की चोट पर तक कोई अपडेट नहीं आया है लेकिन उन्होंने NCA में जिम और मैदान में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे है.
IND vs NZ सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
शुबमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत/ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव
ALSO READ:Vaibhav Suryavanshi बने टीम इंडिया के कप्तान, इस देश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान
