IND vs NZ
IND vs NZ

भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) मैदान में उतरने वाली है. अंतिम बार न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही खेला था इस बार एक बार फिर दोनों टीम आमने-सामने होगी. वनडे सीरीज के बाद ही टी20 सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम जल्द ही साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज खत्म किया है. और 2-1 से अपने नाम कर लिया. भारत की अब निगाहें न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ) पर होगी. पिछले सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल थे लेकिन अब इस मैच में कप्तान-उपकप्तान बदले हुए नजर आयेंगे. 11 जनवरी को IND vs NZ का अपना पहला मैच खेलेगी, दूसरा 14 जनवरी, और तीसरा मैच 18 जनवरी को खेला जायेगा.

टीम इंडिया में चहल की एंट्री?

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs NZ) का टी20 स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और वही स्क्वाड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी है. ऐसे में भारतीय टीम स्क्वाड में वनडे में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. टी20 के खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है. वनडे सीरीज में कुलदीप और वरुण की गैरमौजूदगी में स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है. लिमिटेड ओवर में भारतीय टीम के गेंदबाज चहल की वापसी हो सकती है. चहल का घरेलु टूर्नामेंट के साथ आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. टी20 फॉर्मेट में तो चहल टीम इंडिया की जीत की गारंटी बन गए थे, लेकिन अचानक ही वह टीम से गायब हो गए. अब कुलदीप की गैरमौजूदगी में उनको मौका मिल सकता है.

श्रेयस-शमी की वापसी

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (IND vs NZ) में भारतीय टीम के लिए कई खिलाड़ी को मौका मिलना तय है. मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. हालाँकि रिपोर्ट के अनुसार अब उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. शमी अभी विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे है. इससे पहले वह हर घरेलु क्रिकेट खेल रहे है और अपने फिटनेश साबित कर चुके है. न्यूजीलैंड वनडे मैच में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. श्रेयस अय्यर टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी मिल सकती है. वह अफ़्रीकी सीरीज में बाहर हो गये थे.

IND vs NZ वनडे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा,  मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल,  मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, सुयश शर्मा, रमनदीप सिंह

ALSO READ:टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के 4 रिजर्व खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ी की चमकी किस्मत!