भारत और न्यूजीलैंड ( IND vs NZ ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन भेज दिया। इस शानदार विकेट ने न सिर्फ भारतीय टीम को एक बड़ी सफलता दिलाई बल्कि मैच का रुख भी बदल दिया।
IND vs NZ में कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी
SOFT DISMISSAL! 🎯#KuldeepYadav gets the big wicket of #KaneWilliamson, who spoons it back for an easy grab! 💥 Loud cheers, big celebrations—India on top! 🇮🇳🔥#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 &… pic.twitter.com/U8zqp7Qu22
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को एक महत्वपूर्ण विकेट की तलाश थी, और यह जिम्मेदारी कुलदीप यादव ने बखूबी निभाई। अपनी स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने केन विलियमसन को पूरी तरह से चकमा दिया। कुलदीप ने एक फ्लाइटेड गेंद डाली, जो हवा में थोड़ा रुककर आई, जिससे विलियमसन चकमा खा गए और कैच दे बैठे। उसके अलावा कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र का भी विकेट लिया।
खुद ही कैच लेकर विलियमसन का शिकार

केन विलियमसन, जो अपनी तकनीकी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, कुलदीप की फिरकी में उलझ गए। उन्होंने गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे कुलदीप यादव के हाथों में चली गई। कुलदीप ने एक आसान कैच लपककर न्यूजीलैंड के सबसे अहम बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया। केन विलियमसन ने इस पारी में सिर्फ 11 रन बनाए और आउट हुए।
IND vs NZ मैच में भारतीय टीम की अच्छी वापसी
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र और केन विलियमसन को आउट करके मैच में भारतीय टीम की वापसी कराई। अब टीम इंडिया पूरी कोशिश करेगी की आज का फाइनल मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीते।