पुणे टेस्ट मैच फिलहाल IND vs NZ सीरीज के लिए बेहद अहम होने वाला है। जहाँ पर न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद उनकी टीम 259 रनों पर पहली पारी में सिमट गई। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन का खत्म होने तक 16 रनों पर एक विकेट गंवा दिया है। अब मुकाबले का दूसरा दिन बेहद अहम हो गया है।
IND vs NZ के पुणे टेस्ट का दूसरा दिन बेहद खास
बैंगलोर टेस्ट मैच हारने वाली टीम इंडिया के लिए अब पुणे टेस्ट मैच बेहद अहम हो गया है। अगर IND vs NZ सीरीज में रोहित शर्मा की टीम को जिंदा रहना है, तो उन्हें इस टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी होगी। जिसके लिए अब मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजो को ये 3 काम करके दिखाने होंगे। जिससे मैच में भारत तेजी से आगे बढ़ सके।
शुभमन गिल-यशस्वी जायसवाल को खेलना होगा पहला सेशन
जब IND vs NZ मैच में दूसरे दिन का खेल शुरू होगा तो मैदान पर एक बार फिर से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी नजर आयेगी। जिन्हें दूसरे दिन लंबी पारी खेलने का पूरा प्रयास करना होगा। खासकर दोनों बल्लेबाजो को पहले सेशन में एक से विकेट ज्यादा नहीं गिरने देना है। इससे मैच में टीम इंडिया थोड़ा आगे हो जाएगी और न्यूजीलैंड के गेंदबाजो पर भी बहुत ज्यादा दबाव बनने लगेगा। अगर दोनों ही खिलाड़ी सेशन के अंत तक बने रहे तो फिर मैच भारत के तरफ ही मुड़ जाएगा।
विराट कोहली को खेलनी होगी शतकीय पारी
वैसे तो टीम इंडिया चाहेगा की दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की बल्लेबाजी पहले सेशन में नहीं आए, लेकिन अगर ऐसा होता है तो उनपर जिम्मेदारी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। किंग विराट कोहली को फिर मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेलनी होगी।जिससे टीम इंडिया पहले तो बचे हुए 243 रनों के लीड को आसानी से उतरे इसके साथ ही वो न्यूजीलैंड की टीम पर बड़ी लीड बनाए। कोहली के लिए इस पिच पर रन बनाने रिकॉर्ड्स के हिसाब से हमेशा आसान ही रहा है।
ऋषभ पंत-सरफराज खान को करना होगा दिन का खेल खत्म
मैच का दूसरा दिन जितना अहम है, उससे ज्यादा खास रहने वाला है दूसरे दिन का तीसरा सेशन। जहाँ पर टीम इंडिया चाहेगी कि ज्यादा से ज्यादा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सरफराज खान की बल्लेबाजी आए।
इन दोनों खिलाड़ियों की अगर बल्लेबाजी आती है, तो उन्हें दिन के अंत होने तक मैदान पर टिके रहना होगा। IND vs NZ के पुणे टेस्ट में चौथी पारी टीम इंडिया को खेलनी है। ऐसे में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में बहुत ज्यादा रनों का पीछा नहीं करना चाहेगी। जिसके कारण उनकी उम्मीदें पंत और सरफराज पर टिकी होंगी।