IND vs NZ: Rohit Sharma मुंबई टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में करेंगे 3 बहुत बड़े बदलाव, गौतम गंभीर के फेवरेट को मिलेगा मौका
IND vs NZ: Rohit Sharma मुंबई टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में करेंगे 3 बहुत बड़े बदलाव, गौतम गंभीर के फेवरेट को मिलेगा मौका

बैंगलोर और पुणे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma फिलहाल दबाव में हैं, जिसके कारण ही वो अब मुंबई टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव करना चाहते हैं। हेड कोच गौतम गंभीर भी इस मुकाबले को लेकर पूरी तैयारी करना चाहते हैं। जिसके कारण ही टीम इस मैच की प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव करने वाली है।

कप्तान Rohit Sharma बल्लेबाजी में नहीं करेंगे ज्यादा बदलाव

मुंबई टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 सामने आयेगी तो उसमें कप्तान Rohit Sharma के जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जायसवाल ही रहेंगे। इसके अलावा नंबर 3 के बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल की जगह तो पक्की ही है। नंबर 4 पर विराट कोहली तो वहीं नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही खेलने वाले हैं।

बदलाव नंबर 6 पर सरफराज खान का होने वाला है, क्योंकि वो पिछले मुकाबलें में बुरी तरह से फेल हो गए थे। वहीं मुंबई टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजो को मदद मिल सकती है, जिसके कारण ऐसी पिचों पर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है। जोकि विदेशी पिचों पर बहुत ज्यादा सफल रहे हैं। जिसके कारण ही कप्तान Rohit Sharma उन पर दांव खेल सकते हैं।

गेंदबाजी में दिख सकता है बड़ा बदलाव

भले ही कप्तान Rohit Sharma बल्लेबाजी में सिर्फ एक बदलाव करेंगे, लेकिन गेंदबाजी में वो 2 बड़े अहम चेंज करने के बारें में सोच रहे हैं। स्पिन आलरांउडर के रूप में वाशिगंटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन मौजूद रहेगे, लेकिन रवींद्र जडेजा को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है।

जोकि पिछले मैच में बहुत ज्यादा प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाजी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह का खेलना पक्का है। वहीं उनका साथ देने के लिए हर्षित राणा और मोहम्मद शमी मौजूद रहेंगे। आकाश दीप को भी प्लेइंग 11 से बाहर किया जाएगा।

यहां देखें मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Rohit Sharma (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, वाशिगंटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।