भारत का अगला सीरीज न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ होना है. न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के खिलाफ BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए सेम टीम का ऐलान कर दिया है. टी20 से पहले वनडे सीरीज भारत खेलेगी. IND vs NZ के इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की वापसी तय हो गयी है. गिल अब पूरी तरह से फिट हो चुके है. 11 जनवरी से भारत अपना पहला मुकाबला वड़ोदरा में खेलेगा. वही दूसरा 14 जनवरी को सौराष्ट्र स्टेडियम, तीसरा वनडे 18 जनवरी इंदौर के स्टेडियम में खेला जायेगा.

शमी-सिराज एक साथ वापसी

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) वनडे सीरीज के बीच खबर यह आ रही है कि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. वही उनके साथ हार्दिक पांड्या को भी टी20 वर्ल्ड कप देखते हुए वनडे से आराम दिया जाना है. ऐसे में भारत की तेज गेंदबाज में मोहम्मद सिराज का खेलना तय है लेकिन उनका साथ देने के लिए मोहम्मद शमी को भी मौका मिल सकता है बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी तेज गेंदबाज के रूप में शामिल हो सकते है. भारतीय टीम के लिए शमी-सिराज एक साथ तेज गेंदबाजी को लीड करते नजर आ सकते है. प्रसिद्ध कृष्णा को पिछले कुछ मैच में मौका दिया गया था लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से केवल निराश ही किया.

पंत बाहर, ईशान को मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs NZ) में भारतीय अचानक जिस तरह से ईशान किशन की दूसरे विकेटकीपर के रूप में मौका मिल सकता है. अब मिल रही खबरो के अनुसार वनडे में ऋषभ पंत की जगह भारतीय टीम में विकेटकीपिंग के लिए ईशान किशन को मौका मिल सकता है. ईशान को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिला ही लेकिन भारतीय टीम में उनका खेलना पक्का हो रहा है. दूसरे विकेटकीपर के रूप में उन्हें मौका मिल सकता है.

IND vs NZ सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल

ALSO READ:BCCI का बड़ा फैसला, टेस्ट से गौतम गंभीर की छुट्टी! इस दिग्गज के पास पहुंची BCCI, टेस्ट में भारत को मिला नया कोच