कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश हैं और हर कोई पाकिस्तान का विरोध कर रहा है। अब इसी बीच बीसीसीआई ने भी कड़ा फैसला लिया है और बड़ी घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने सितंबर महीने में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) एशिया कप मैच को लेकर बात कही है।
एशिया कप में नहीं हुआ भारत और पाकिस्तान मैच
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच पिछले 12 सालों से द्विपक्षीय सीरीज के मैच नहीं हुए हैं और ये दोनों टीमें एक दूसरे से आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में ही खेलती है। मगर अब एशिया कप में शायद ही भारत और पाकिस्तान का मैच होगा।
बीसीसीआई के सूत्रों से मिली ख़बर बता रही हैं कि, बीसीसीआई ने साफ साफ धमकी दी है की भारत पाकिस्तान के साथ कहीं भी कोई मैच नहीं खेलेगा चाहें वो एशिया कप हो या फिर वर्ल्ड कप, जिससे अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की सितंबर में होने वाले मैच नहीं होंगे।
वर्ल्ड कप में भी नहीं होंगे मैच
खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई जल्द ही आईसीसी को इस बारे में बता सकती हैं और वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के सामने नहीं खेलेगी ऐसा फैसला कर सकती हैं। बीसीसीआई अब पाकिस्तान को किसी भी तरह का फायदा नहीं देना चाहती है।
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के खिलाफ हमेशा बात की जाती है, लेकिन इस बार जैसा आतंकी हमला हुआ है उससे बीसीसीआई काफी सख्त हो गई है और ये बड़ा फैसला ले सकती है।