IND vs SA

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज में पिछले मैच में हार के बाद आख़िरकार भारत ने तीसरे टी20 में अपना घातक प्रदर्शन दिखाया. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजो ने अफ़्रीकी टीम के बल्लेबाजी का बिलकुल नेस्तनाबूत कर दिया. और पहले मैच (IND vs SA) में गेंदबाजो ने साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट कर दिया. इस लक्ष्य का भारतीय टीम ने आसानी से पीछा किया और महज विकेट गंवाकर इतने में हासिल कर लिया. IND vs SA में इस जीत के साथ भारतीय टीम  2-1 से आगे हो चुकी है.

IND vs SA में भारत के 6 गेंदबाज ने चटकाए विकेट

भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. बुमराह इस मैच (IND vs SA) से बाहर हो गए थे. ऐसे में गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के कंधो पर थी वही हर्षित राणा को उनके जगह शामिल किया गया था. दोनों गेंदबाजो ने मिलकर शुरुआत के ओवर में ही कहर बरपा दिया. अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में गेंद को जबरदस्त स्विंग करायी और पहला विकेट झटका रिजा हैंड्रिक को एलबीडबल्यू किया. वही IND vs SA अगले ओवर में ही हर्षित राणा ने डी कॉक को चलता किया. इस तरह से बारी-बारी विकेट गिरता रहा. लेकिन कप्तान एडन मारक्रम टिक कर खेलते रहे है. वह सबसे ज्यादा 46 गेंद में 61 रन दिए. भारत के तरफ से अर्शदीप, हर्षित, कुलदीप, वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके.

अभिषेक ने दिलाई जबरदस्त शुरुआत, गंभीर के इस चहेते ने किया बंटाधार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (IND vs SA) के तरफ से शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने के लिए उतरे. दोनों ने टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. अभिषेक ने जबतक बल्लेबाजी की अपना तूफानी अंदाज जारी रखा. उन्होंने ताबड़ तोड़ रन बनाये अभिषेक ने केवल 18 गेंद में 35 रन जड़ दिए. 5 ओवर में ही भारत ने 60 रन बना लिए थे लेकिन अभिषेक को कॉर्बिन बोश ने कैच आउट करा दिया.

जिसके बाद भारतीय टीम की तेज तरार पारी जो जल्दी ही जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन अभिषेक के आउट होते ही धीमा हो गयी और शुभमन गिल आराम से खेलने लगे. गंभीर के चहेते गिल की धीमी पारी के बाद गिल 28 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. इस वजह से भारत को 16 ओवर लग गये जीतने में,  इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव आये और कुछ गेंद खेलने के बाद 2 बाउंड्री लगाकर तीसरे गेंद में आउट हो गए. तिलक और

ALSO READ:IND vs SA सीरीज छोड़कर घर पहुंचा सूर्या का सबसे घातक खिलाड़ी, जानिये क्या अगले मैच में होंगे हिस्सा, BCCI ने दिया अपडेट