IND vs SA: बुमराह के बाद गिल बाहर! लखनऊ टी20 मैच के लिए गंभीर का चला हंटर, सूर्या की प्लेइंग XI फाइनल
IND vs SA: बुमराह के बाद गिल बाहर! लखनऊ टी20 मैच के लिए गंभीर का चला हंटर, सूर्या की प्लेइंग XI फाइनल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs SA) धर्मशाला मैदान में टीम से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. भारत ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन एक बार फिर भारतीय टीम का प्रदर्शन वही खिलाड़ी किये जो अब तक करते आये है. जैसे एक बार फिर भारतीय टीम के बल्लेबाजी की बात करे तो अभिषेक शर्मा और तिलक ने बेहतरीन पारी देखने को मिला. हालाँकि अभिषेक ने महज 18 गेंद में 35  रन बना कर आउट हुए. वही तिलक ने गेंद ज्यादा खेली फिर भी वह गेम को परिस्तिथि के अनुसार चलते है. एक बार फिर भारत के कप्तान और उपकप्तान पर सबकी निगाहें थी लेकिन इस बार भी  IND vs SA में बेहद निराशा वाला प्रदर्शन जारी रखा.

IND vs SA चौथे मैच में बुमराह के बाद गिल बाहर!

IND vs SA चौथा टी20 मैच लखनऊ के एकाना में 17 दिसंबर को खेला जायेगा. इस मैच में दोनों टीम जीत के मकसद से उतरेगी. साउथ अफ्रीका जीत हासिल कर मैच बराबरी करना चाहेगी. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में अब गाज गिर सकता है. शुभमन गिल जो हर मौको को गंवा रहे है. वह टी20 की तरह और एक बेहतरीन पारी खेलने में नाकामयाब रहे है. गंभीर एंड कम्पनी ने उनको टीम में उपकप्तान बनाने के बाद लम्बे समय तक बैक किया. लेकिन हर बार वह निराश ही कर रहे है. IND vs SA टी20 विश्वकप से पहले गिल अभी तक फॉर्म हासिल नहीं कर पा रहे है. ऐसे में संजू को इस बार मौका दिया जा सकता है.

बता दें, जसप्रीत बुमराह अचानक तीसरे मैच (IND vs SA) से पहले निजी कारणों से घर गए है ऐसे में वह अगला मैच खेलंगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी लेकिन अब बुमराह के बाद गिल का बाहर होना तय है.

लखनऊ टी20 में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

गिल के बाहर होने के बाद संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. वही हर्षित राणा खेलते नजर आ सकते है अगर जसप्रीत बुमराह बाहर हो जाते है. वही तिलक, सूर्यकुमार, और हार्दिक पांड्या का खेलना तय है. अक्षर पटेल की जगह कुलदीप को ही मौका मिल सकता है. कुलदीप ने धर्मशाला में कमाल की गेंदबाजी की है.

चौथे टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ALSO READ:Arshdeep Singh: ना गंभीर ना कप्तान, अर्शदीप ने स्टेडियम में बैठे इनको “प्लेयर ऑफ़ मैच” किया समर्पित