IND vs SA: टॉस जीता साउथ अफ्रीका ने लेकिन पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह बिलकुल गलत साबित हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव किये गए. भारतीय टीम में बुमराह की एंट्री होते ही हर्षित को कप्तान ने बाहर बैठा दिया. वही कुलदीप की जगह वाशिंगटन को मौका मिला, गिल की जगह संजू ओपनिंग के लिए उतरे. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के सामने 232 रन का विशाल लक्ष्य सामने रखा. इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजो ने अफ़्रीकी टीम को ऑलआउट कर दिया. और भारत इस सीरीज (IND vs SA) को 3-1 से अपने नाम कर लिया है.
IND vs SA के आखिरी मैच में पांड्या-तिलक ने खेली तूफानी पारी,
IND vs SA में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर गिल नहीं बल्कि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा उतरे. दोनों ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई भारत के तरफ पॉवरप्ले (IND vs SA)) में दोनों ने बढ़िया रन बटोरे. दोनों ने मिलकर 6 ओवर में 68 रन जोड़े. संजू ने 22 गेंद में 37 रन तो अभिषेक ने 21 गेंद में 34 रन बनाये. नंबर 3 पर तिलक उतरे वही कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और जल्दी ही 5 रन बनाकर आउट हुए.
लेकिन तिलक ने एक बार फिर खुद साबित किया और ना सिर्फ बड़ी पारी खेली बल्कि हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर तेज तरार रन खड़ा किये. हार्दिक पांड्या ने रनों का अम्बार लगा दिया. चौके और छक्को से अफ़्रीकी गेंदबाजी की खूब धुनाई की. पंड्या ने 25 गेंद में 63 और वर्मा ने 42 गेंद में 73 रन बनाए. इन दोनों की जोड़ी ने लक्ष्य का बड़ा कर दिया था. इसके बाद आखिरी में शिवम् दुबे ने चौके छक्के से मैच फिनिश किया. भारत ने इस तरह 232 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया.
आगे चल रही थी अफ़्रीकी टीम तभी कोच गंभीर ने ड्रिंक्स के बाद बदल दिया गेम
IND vs SA अफ़्रीकी टीम ने शानदार शुरुआत की डी कॉक ने अपने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलायी. और पॉवर प्ले में भारत से कही ज्यादा आगे अफ़्रीकी टीम हो गयी थी. पहले 6 ओवर्स में स्कोर 67 रनों तक पहुंचा दिया था. वरुण चक्रवर्ती ने रीजा हेंड्रिक्स को 13 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. लेकिन बल्डेलेबाजी करने उतरे वाल्ड ब्रेविस ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकरफिर तेज गति से टीम को आगे ले जा रहे थे. तभी ड्रिंक्स होती है और
कोच गंभीर सूर्या से कुछ कहते है और कप्तान टीम से इस प्लान के बारे में बात करते है. ड्रिंक्स के बाद उतरते ही बुमराह को गेंद थी और वही विकेट का सिलसिला शुरू हो गया. पहले घातक हुए क्विंटन को आउट करते है और अगले हार्दिक विकेट चटकाते है. जिसमें 135 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसमें अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम का भी विकेट शामिल है जो सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में 20 ओवर्स में 201 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी.
