IND vs SA: भारत को लगा झटका, सीरीज से बाहर हुए अक्षर पटेल, BCCI ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
IND vs SA: भारत को लगा झटका, सीरीज से बाहर हुए अक्षर पटेल, BCCI ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला मैच में ही टीम में बड़े झटका लगा था, जब भारतीय टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निजी कारण से घर जाना पड़ा. वही भारतीय टीम के लिए एक और बड़ा झटका था जब अक्षर पटेल को बाहर होना पड़. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया बुमराह निजी कारण से घर गए है इसलिए मैच में हिस्सा नहीं है. वही BCCI ने इसकी भी जानकारी भी दी की बुमराह अगले मैच में हिस्सा होंगे तो इसका अपडेट दिया गया. लेकिन चौथे टी20 मैच से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है.

भारत को लगा झटका, सीरीज से बाहर हुए अक्षर पटेल

भारतीय टीम के लिए चौथा टी20 मैच लखनऊ स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले BCCI ने बड़ा झटका दिया जब अक्षर पटेल बीच सीरीज से बाहर हो गए. दूसरे टी20 में अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने नंबर 3 पर आये. लेकिन वह फ्लॉप नजर आये 21 रन 21 गेंद में खेले. भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. और अगले मैच में ही उनके बाहर होने पर बीमारी की वजह बताया जिसके बाद अचानक टीम से बाहर होना पड़ा. इसका वजह उनका बिमारी बताया गया है लेकिन मैच से पहले भारत के लिए यह झटका है.

BCCI ने अक्षर की जगह इन्हें दिया मौका

भारतीय टीम ने अक्षर के बाहर होने के बाद उनकी जगह बीसीसीआई की मेंस सिलेक्शन कमिटी ने लखनऊ और अहमदाबाद में होने वाले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए शाहबाज अहमद को उनकी जगह टीम में शामिल किया है. शाहबाज अहमद की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है. शाहबाज ने भारत के लिए पिछला मैच अक्टूबर 2023 में खेला था. शाहबाज अहमद की बात करें तो वह भारत के लिए तीन वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वह पहले RCB और बाद में SRH के लिए आईपीएल में खेल चुके है.

ALSO READ:IND vs SA: बुमराह के बाद गिल बाहर! लखनऊ टी20 मैच के लिए गंभीर का चला हंटर, सूर्या की प्लेइंग XI फाइनल