IND vs SA

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरा टी20 मैच की शुरुआत धर्मशाला के मैदान में हुआ. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता. और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. टॉस के वक्त भारत को बड़ा झटका लगा जब सूर्या ने बताया टीम में 2 बदलाव किया गया है. कप्तान ने यह भी बताया यह बदलाव क्यों किया गया. हालाँकि इसके बाद BCCI ने भी बताया टीम का कौन सा खिलाड़ी सीरीज छोड़कर घर गया है. IND vs SA पिछले मैच में हार की वजह से टीम में बदलाव हुआ यह  सच में कुछ और वजह है. भारत को हार मिली थी और और इस मैच में  बेहतरीन शुरुआत दिला दी है.

IND vs SA सीरीज छोड़कर यह खिलाड़ी पहुंचा घर

बता दें, IND vs SA भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करते हुए बेहतरीन शुरुआत मिली. अर्शदीप और हर्षित ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. लेकिन इस बीच कप्तान सूर्या ने बताया की टीम में 2 खिलाड़ी बाहर रहेंगे. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल. पटेल को स्वस्थ्य नहीं बताया गया वही बुमराह को अचानक अपने घर जाना पड़ा है कप्तान ने बताया और दोनों की जगह कुलदीप और हर्षित को मौका दिया है.

बाद में BCCI ने भी यह बताया की बुमराह धर्मशाला में चल रहे तीसरे टी20 मैच में निजी कारणों के चलते घर वापस गए हुए हैं जिसकी वजह से वह इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं है.

BCCI ने दिया अपडेट बताया आगे का मुकाबला खेलंगे या नहीं

BCCI ने बुमराह का घर वापस जाने की वजह निजी कारण बताया गया है. वहीं बुमराह अब इस टी20 सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों में हिस्सा लेंगे या नहीं उसको लेकर भी बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए अपडेट में बताया कि है इसको लेकर भी जल्द ही जानकारी दी जाएगी वह टीम का बाकी मुकाबले में हिस्सा होंगे या नहीं.

ALSO READ: IND vs SA, TOSS: टॉस जीत कर सूर्या ने बताया क्यों बुमराह को बाहर कर गंभीर के चहेता को दिया मौका, बदल गया भारतीय टीम