IND vs SL: साउथ अफ्रीका सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम का अब अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ टी20 (IND vs SL) सीरीज का शुरुआत हो चुका है. भारतीय महिला टीम इस नवंबर महीने में जिस तरह से वनडे वर्ल्ड कप 2025 में जीत हासिल की थी पहली बार इस ट्रॉफी को हासिल किया. अब उसके बाद से आज भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी. 5 मैच की टी20 सीरीज में भारतीय टीम को पहले मैच में बम्पर जीत हासिल हुई है. IND vs SL इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा और वो भी मात्र 14.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
भारत के सामने श्रीलंका ने किया सरेंडर
पहले गेंदबाजी की चुन भारतीय टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की. श्रीलंका (IND vs SL) के तरफ से एक बल्लेबाज के अलावा किसी ने बड़ा स्कोर नहीं किया जिसके वजह से श्रीलंक भी पीछे रही.श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज विष्मी गुणरत्ने 43 गेंद में 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. उनके अलावा हसिनी परेरा ने 20 और हर्षिता समरविक्रमा ने 21 रन का योगदान दिया. भारत के तरफ से दीप्ति शर्मा, श्री चरणी और क्रांति गौड़ को एक एक विकेट मिला. श्रीलंका ने भारतीय गेंदबाजी के सामने सरेंडर ही कर दिया 20 ओवर में 121 रन ही बना सकी विकेट 6 गंवाए.
जेमिमा ने फिर खेली तूफानी पारी, मिली बम्पर जीत
IND vs SL में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का शुरुआत कुछ खास नहीं रहा . स्मृति मंधाना और शेफाली पारी की शुरुआत करने उतरी. शेफाली जल्द ही 5 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुई. स्मृति ने छोटी पारी खेली 25 गेंद में 25 रन बनाय. लेकिन जेमिमा रोड्रिगस ने सबसे अधिक नाबाद 69 रन बनाए जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 15 रन बनाए.
इस तरह से भारत को आसन जीत महज 14.2 ओवर में मिल गयी है. वही प्लेयर ऑफ़ मैच जेमिमा ही चुनी गयी. अब भारत का अगला मैच 23 दिसम्बर को खेला जायेगा.
