IND VS USA

IND VS USA: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज आज गुरुवार को हुआ. इस बार यह वर्ल्ड कप ज़िम्बाब्वे होस्ट कर रहा है. पहला दिन भारत का मुकाबला USA (IND VS USA) से खेला जा रहा है जान दोनों टीम टॉस के लिए उतरी. कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीत लिया और भारत ने पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. IND VS US अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान आयुष है उन्होंने टॉस के वक्त बताया की उन्होंने इस मैदान के लिए कौन  सी प्लेइंग इलेवन चुनी. USA ने भी अपनों प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. आइये जानते कप्तान है और क्या कहा है.

वर्ल्ड कप के पहले मैच में IND VS USA में भारत ने जीता टॉस

भारत ने टॉस जीत लिया और कप्तान ने पाना बयान दिया. उन्होंने कहा कि,

“हमें इन परिस्थितियों की आदत नहीं है, थोड़ी ओस भी पड़ रही है और आसमान में बादल छाए हुए हैं. हम इन परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. तैयारी भी अच्छी है और लड़के काफी आत्मविश्वास से भरे हैं. हम लगभग छह महीने से एक साथ खेल रहे हैं, इसलिए लड़के काफी आश्वस्त हैं और तैयारी अच्छी चल रही है. हम तीन तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और दो स्पिनरों के साथ मैदान में उतर रहे हैं.

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत U19 (प्लेइंग XI): आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल

USA की प्लेइंग XI

संयुक्त राज्य अमेरिका U19 (प्लेइंग XI): साहिल गर्ग, अमरिंदर गिल, अर्जुन महेश (डब्ल्यू), उत्कर्ष श्रीवास्तव (सी), ऋत्विक अप्पीदी, अदनीत झांब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी

ALSO READ:KL RAHUL ने राजकोट के मैदान में रचा इतिहास, बना दिया यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया में पहले ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज