IND vs USA
IND vs USA

IND vs USA: अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज आज हुआ. भारत का पहला मैच USA के खिलाफ खेला गया ज़िम्बाब्वे के मैदान में खेला गया. इस मैच में भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किये. हालाँकि IND vs USA इस मैच में बारिश ने खूब दखल दी. USA टीम ने अपने कोटे के पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाए और 35.2 ओवर में 107 पर ही आउट हो गई. भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी यह लक्ष्य आसान लग रहा था लेकिन USA की बेहतरीन गेंदबाजी ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी को आउट कर भारतीय  टीम को फंसाया लेकिन फिर भारत IND vs USA में 6 विकेट से जीत हासिल की

भारत की घातक गेंदबाजी USA ने टेके घुटने

IND vs USA: जब भारत पहले गेंदबाजी करने उतरी. पूरी टीम 35.2 ओवर में 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस दौरान कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. नितीश सुदिनी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए. ओपनर अमरिंदर 1, कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव शून्य, अमोग रेड्डी 3, अदित कप्पा 5, सब्रीश प्रसाद 7 और रिषभ राज शून्य पर आउट हुए. वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने कमाल दिखाया उन्होंने 5 विकेट चटकाए.

IND vs USA में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैभव-आयुष फ्लॉप, इस खिलाड़ी ने दिलाई जीत

भारतीय टीम (IND vs USA) जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बारिश ने मैच  को प्रभावित किया. और भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो ओवर को घटा दिया गया. लेकिन इससे पहले जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर वैभव सूर्यवंशी के रूप में भारत को पहला झटका लगा. 12 रन पर भारत ने पहला विकेट गंवा दिया.सूर्यावंशी का बल्ला खामोस रहा. फिर बारिश शुरू हुई इस मैच को 37 ओवर कर दिया DLS के हिसाब से भारत को 96 रन का टारगेट मिला. 

बल्लेबाजी में आयुष म्हात्रे टिक कर बल्लेबाजी कर रहे थे लकिन जब बारिश के बाद मैच शुरू हुई तो भारत के एक के बाद एक विकेट गंवाता गया. कप्तान आयुष 19 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए. भारत के तरफ से ना आयुष और ना वैभव का बल्ला चल भारत ने USA के खिलाफ 95 रन के लक्ष्य को पाने में  4 विकेट गंवा दिए. भारत को जीत तक अभिज्ञान कुंडू ने दिलाया 41 गेंद में 42 रंन बनाकर जीत दिलाया.

ALSO READ:IND vs NZ: केएल ने लगा दी जान, गंभीर के इस लाडले ने हराया मैच, 7 विकेट से भारत को इस वजह से मिली हार