इंडिया ए (India A) टीम इंग्लैंड के खिलाफ 30 मई से 2 टेस्ट मैच खेलेगी जिसमें कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को खुदको साबित करने का बड़ा मौका मिलने वाला हैं। वैसे ये सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी के लिए भी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन अब आईपीएल 2025 के शेड्यूल में बदलाव हुआ हैं जिससे कई खिलाड़ी इंडिया ए की तरफ से नहीं खेल पाएंगे।
1. साई सुदर्शन
साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और गुजरात टाइटंस आईपीएल की प्लेऑफ में खेलने वाली है जिससे उनका इंडिया ए (India A) के लिए खेलना मुश्किल है। ये साई सुदर्शन के लिए बड़ी परेशानी का समय होगा जिससे उनकी टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी नहीं होगी।
2. रजत पाटीदार और यश दयाल
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और गेंदबाज यश दयाल भी इंडिया ए टीम का हिस्सा होने वाले थे, लेकिन आरसीबी आईपीएल के प्लेऑफ में खेलना तय माना जा रहा है जिससे ये दोनों खिलाड़ी इंडिया ए के लिए शायद ही खेल सकते हैं।
3. श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स का भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचना तय माना जा रहा है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंडिया ए (India A) टीम का हिस्सा होने वाले हैं, लेकिन आईपीएल प्लेऑफ के चलते इन दोनों का इंडिया ए के लिए खेलना मुश्किल हैं।
अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले इंडिया ए (India A) सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है जिसमें खिलाड़ियों का अभ्यास हो जाएगा, लेकिन आईपीएल के कार्यक्रम में बदलाव के चलते कई खिलाड़ी इस ए सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
Read More:आईपीएल 2025 में शामिल होने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला