Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

IND vs AUS, Mohammed Siraj: आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में चल रहा है, जहा भारत को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में पहुचने का सपना चकना चूर हो गया. आस्ट्रेलिया ने अपने जीत के साथ WTC के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है और उसका सामना साउथ अफ्रीका से लंदन में होगा.

वही इस मैच में  भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने रविवार को इतिहास रचते हुए 100विकेट अपने नाम कर लिए है. सिराज ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल कर 24वें भारतीय गेंदबाज बन गए है. बता दे सिराज आस्ट्रेलिया के खिलाफ 36वां टेस्ट मैच खेल रहे है, जहां उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. सिराज (Mohammed Siraj) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ उस्मान ख्वाजा को आउट कर अपने करियर का 100 विकेट अपने नाम कर यह उपलब्धि हासिल की है, वही इस दौरान तीन बार पाँच विकेट लेकर अपने नाम किया है.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसम्बर 2020 को मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में किया था. सिराज डेब्यू सीरीज में ही प्रभाव दिखाते हुए दो पारियों में पाँच विकेट लेकर अपने नाम किया था, और भारत के लिए अहम् भूमिका निभाए थे. जिसके बाद अपने प्रदर्शन से सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए नियमित गेंदबाज बन गए.

Mohammed Siraj का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 3 जनवरी 2024 को खेले गए केपटाउन में सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन रहा था. यह प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहा था, जहां सिराज ने 9 ओवर में 3 मेडन ओवर डालते हुए सिर्फ 15 रन दिए थे और 6 विकेट अपने नाम किया.

Read More : दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने नये कप्तान का किया ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी