आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव पर हैं और हर मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है जिसमें हर टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए फाइट करेगी। अब इसी बीच 2 टीमों के कप्तान एक ही मैच में चोटिल हो गए हैं जिससे उनके टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
दिल्ली केपिटल्स को लग सकता बड़ा झटका
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली केपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली केपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल चोटिल हुए। फिल्डिंग करते समय अक्षर पटेल को उंगली में चोट लगी जिससे उनको मैदान के बाहर जाना पड़ा।
अक्षर पटेल बाद में बल्लेबाजी करने आए, लेकिन उनको काफी तकलीफ हो रही थी। अक्षर पटेल की चोट गंभीर होने की संभावना हैं जिससे दिल्ली केपिटल्स को बड़ा झटका लग सकता है और अक्षर पटेल आईपीएल से बाहर हो सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे भी हुए चोटिल
इसी मैच के दौरान फिल्डिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी चोटिल हुए। उनकी भी उंगली में गेंद लगी जिससे उनको मैदान छोड़कर बाहर बैठना पड़ा। उनकी गैरमौजूदगी में सुनील नरेन ने केकेआर की कप्तानी की।
अजिंक्य रहाणे की चोट भी गंभीर हो सकती है जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लग सकता है। अजिंक्य रहाणे टीम के एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं और कप्तान भी हैं। अगर ये चोट ज्यादा गंभीर हुई तो अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर हो सकते हैं।
Read More:लगातार दूसरी हार से बौखला गए दिल्ली केपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल, इन खिलाड़ियों को लगाई फटकार