IPL 2025
IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के चैंपियन को लेकर सोशल मीडिया पर इस समय जबरदस्त हलचल मची हुई है। एक पोस्ट ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है, जहां दावा किया जा रहा है कि इस बार ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी, इसका फैसला पहले ही हो चुका है।

क्या गिल को बनाना है भारतीय क्रिकेट का अगला पोस्टर बॉय?

एक वायरल हो रही सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने पहले से ही एक योजना बना ली है, जिसमें गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का चैंपियन बनाया जाना है। इसके पीछे वजह बताई जा रही है शुभमन गिल। गिल को भारतीय क्रिकेट का अगला पोस्टर बॉय और चेहरा बनाने की तैयारी चल रही है, और आईपीएल ट्रॉफी जीतना इस योजना का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

गुजरात की वर्तमान स्थिति क्या इस दावे को सही ठहराती है?

गुजरात टाइटंस फिलहाल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। उनका प्रदर्शन निरंतर अच्छा रहा है, और टीम हर विभाग में संतुलित नज़र आ रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आ रही इन अफवाहों को कुछ लोग सच भी मानने लगे हैं, क्योंकि टीम की स्थिति दावों से मेल खा रही है। शुभमन गिल हाल ही में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के उप-कप्तान थे, जहां भारत ने चौंकाने वाली जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद गिल की लीडरशिप की खूब तारीफ हुई और अब GT को चैंपियन बनाकर उनकी छवि को और मजबूत करने की बात की जा रही है।

फिक्सिंग या रणनीति फैंस के बीच बंटे हुए हैं विचार

कुछ फैंस इसे महज एक रणनीति मान रहे हैं, जहां बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट को गिल के जरिए एक नया चेहरा देना चाहता है। वहीं कुछ इसे “स्क्रिप्टेड” यानी पहले से तय नतीजा बताकर नाराज़गी जता रहे हैं।

भले ही यह सिर्फ एक अफवाह हो, लेकिन यह साफ है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच इस एक खबर ने और भी बढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि क्या यह सच साबित होता है या फिर यह सिर्फ एक और सोशल मीडिया थ्योरी बनकर रह जाता है।

Read More:क्या आईपीएल 2025 होगा रद्द? आई बड़ी सनसनीखेज खबर, क्रिकेट फैन्स के उड़ेंगे होश