IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की एक और हार। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 12 रन से मिली हार ने मुंबई इंडियंस के लिए सवाल खड़े कर दिए हैं। लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद जो बयान दिया, उसने साफ कर दिया कि टीम के अंदर क्या चल रहा है। उन्होंने खुद पर भी उंगली उठाई और साथ ही पूरी टीम को एक चेतावनी दी।
“10-15 रन ज़्यादा दे दिए ” पंड्या की बड़ी बयान
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के IPL 2025 में हार्दिक पंड्या ने साफ-साफ कहा कि फील्ड पर टीम से चूक हुई। “अगर ईमानदारी से कहूं तो हमने 10-15 रन ज़्यादा दे दिए। वो विकेट ऐसा था जहां हम बेहतर कर सकते थे।”
हालांकि उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे हमेशा अपनी गेंदबाज़ी से मज़ा आता है। मैं विकेट लेने के लिए नहीं, डॉट बॉल डालने की कोशिश करता हूं ताकि बल्लेबाज़ खुद रिस्क लें।”
“हम जीते तो टीम की वजह से, हारे तो भी टीम की वजह से” – पंड्या
IPL 2025 पंड्या ने हार के बाद किसी एक खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहराने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, “हम जीतते हैं तो पूरी टीम की वजह से और हारते हैं तो भी पूरी टीम की। मैं पूरे बैटिंग यूनिट की जिम्मेदारी लेता हूं। ये सिर्फ एक खिलाड़ी की गलती नहीं है।”
उन्होंने Tilak Varma को रिटायर्ड आउट करने के फैसले को भी सही बताया और कहा, “हमें कुछ हिट्स की ज़रूरत थी, और कभी-कभी ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं।”
“सीधी क्रिकेट खेलो, स्मार्ट बनो” – पंड्या की आगे की रणनीति
हार्दिक पंड्या ने टीम के भविष्य की योजना पर भी बात की। उन्होंने कहा, “हम सीधी क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। स्मार्ट कॉल्स लो, बॉलिंग में चतुराई दिखाओ और बैटिंग में मौके का फायदा उठाओ। ये लंबा टूर्नामेंट है, 2-3 जीतें मिल गईं तो हम फिर लय में आ सकते हैं।”
IPL 2025 के इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 203 रन बनाए जिसमें मिचेल मार्श (60), एडेन मार्करम (53) और आयुष बडोनी (30) का योगदान रहा। जवाब में हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके, लेकिन फिर भी MI लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी।
सूर्यकुमार यादव (67) और नमन धीर (46) की पारियां भी हार से नहीं बचा सकीं। आखिरी ओवर में जब 14 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर थे खुद हार्दिक पंड्या, तब सबकी निगाहें उन्हीं पर थीं… लेकिन अंत में MI सिर्फ 12 रन से मैच हार गई।
Read More:कौन हैं लखनऊ सुपर जाइंट्स के लेग स्पिनर दिग्वेश राठी? दिल्ली की गलियों से उठकर बने क्रिकेटर