आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मुकाबला अब चर्चा का बड़ा केंद्र बन चुका है। धर्मशाला में इस मैच को लेकर पहले से ही क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह था, लेकिन हालात ने अचानक सबकुछ बदल दिया। बीसीसीआई ने अब इस मैच को लेकर अहम फैसला ले लिया है।
युद्ध के कारण धर्मशाला में नहीं हो सका आयोजन
#BreakingNews | धर्मशाला स्टेडियम में ब्लैकआउट, IPL टीमें लौटी, दर्शकों को बाहर ले जाया गया,फ्लड लाइट बंद करवाई#operation_sindoor #OperationSindoor #Dharmsala #IPL2025 #JammuUnderAttack #JammuAndKashmir pic.twitter.com/GtBzW3EEwd
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 8, 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध जैसी स्थिति के चलते धर्मशाला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता गहरा गई थी। ऐसे में हिमाचल प्रदेश प्रशासन और बीसीसीआई के बीच हुई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) मैच को धर्मशाला में आयोजित करना जोखिम भरा होगा। दर्शकों की सुरक्षा, खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्टेडियम के आसपास की संवेदनशीलता को देखते हुए बीसीसीआई को कदम उठाना पड़ा।
अब जयपुर में होगा मैच पंजाब बनाम दिल्ली
बीसीसीआई ने तेज़ी से निर्णय लेते हुए यह घोषणा की है कि आईपीएल 2025 की पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब यह मैच 24 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान पहले भी कई अहम मुकाबलों की मेज़बानी कर चुका है और वहां की व्यवस्था को लेकर बोर्ड पूरी तरह संतुष्ट है। फैंस के लिए राहत की बात ये है कि मैच की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
टिकट होल्डर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी
धर्मशाला के आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मैच का टिकट खरीद चुके दर्शकों के लिए बीसीसीआई ने एक अलग दिशा-निर्देश जारी किया है। टिकट या तो रिफंड किए जाएंगे या फिर जयपुर स्टेडियम में वैध माने जाएंगे, इसकी प्रक्रिया पर जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी। बीसीसीआई यह भी सुनिश्चित कर रही है कि जयपुर में दर्शकों को किसी तरह की असुविधा न हो और मैच उसी रोमांचक माहौल में आयोजित हो जैसा आईपीएल का स्तर होता है।