आईपीएल 2025 (IPL 2025) के अंतिम चरण में जैसे-जैसे टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो रही हैं, वैसे-वैसे कई खिलाड़ियों के करियर पर भी सवाल उठने लगे हैं। एक ऐसा ही नाम इस सीजन में चर्चा में है जिसने अपने खराब प्रदर्शन से न सिर्फ अपनी टीम को नुकसान पहुंचाया बल्कि अब टीम इंडिया में अपनी जगह भी खतरे में डाल दी है।
बिश्नोई का हाल हुआ और बुरा
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ की उम्मीदें उस वक्त खत्म हो गईं जब हैदराबाद ने उन्हें 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि लखनऊ के पास दो मैच बाकी हैं, लेकिन अब उनके पास कोई गणित बचा नहीं है प्लेऑफ के लिए। इस हार के बाद एक खिलाड़ी सबसे ज्यादा आलोचना का शिकार बना रवि बिश्नोई। इस मैच में बिश्नोई ने अपने एक ओवर में 26 रन लुटा दिए और कप्तान ने उन्हें फिर गेंदबाज़ी करने का मौका तक नहीं दिया। यह साफ दिखा कि टीम का विश्वास अब उनके ऊपर से उठ चुका है।
बिश्नोई का अब तक का सबसे खराब आईपीएल सीजन
रवि बिश्नोई ने इस सीजन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक 11 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए हैं, वो भी 10.84 की बेहद खराब इकॉनमी रेट के साथ। इस स्पिन गेंदबाज़ के लिए ये आंकड़े किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। हर मैच में रन लुटाना और विकेट न ले पाना, उनकी टीम के लिए भी सिरदर्द बन गया। उनके खिलाफ बल्लेबाज़ों की आक्रामकता इस सीजन में चरम पर रही, और बिश्नोई ने उस दबाव में खुद को संभालने में नाकाम रहे।
बिश्नोई का मौजूदा फॉर्म बना उनके लिए चिंता का विषय
टीम इंडिया में बिश्नोई की जगह पहले से ही तय नहीं मानी जाती थी, और अब जब आईपीएल 2025 (IPL 2025) और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी खास प्रदर्शन नहीं किया, तो ये तय माना जा रहा है कि उन्हें भविष्य में भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल करना चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल फ़ैसला होगा। टी20 वर्ल्ड कप और अन्य आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों को देखते हुए कई युवा स्पिनर जैसे रवि साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर और राहुल चाहर बिश्नोई की जगह लेने के लिए तैयार खड़े हैं।
Read More:आईपीएल में अनफिट, लेकिन टीम इंडिया की तरफ से खेलने के लिए हुए फिट, फ्रेंचाइजी ने दिया धोखा