आईपीएल (IPL) की चमक-धमक के पीछे कभी-कभी ऐसे काले सच भी छिपे होते हैं, जो पूरे टूर्नामेंट की नाम पर सवाल खड़े कर देते हैं। एक ऐसा ही विवाद 2013 में सामने आया था, जिसने क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया। तो उस कांड में फंसे तीनों खिलाड़ियों का आज क्या हाल है।

1. एस. श्रीसंत

आईपीएल (IPL) 2013 में मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद एस. श्रीसंत को जीवनभर के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था। उन्होंने मैच के दौरान तौलिया लहराकर सिग्नल देने जैसा संकेत किया था, जो जांच के दौरान सामने आया। हालांकि 2015 में उन्हें कानूनी तौर पर बरी कर दिया गया और 2020 में उनका बैन हटा।

इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और अब वे आईपीएल और अन्य मैचों में कमेंट्री करते नजर आते हैं। इसके अलावा वे युवा केरल क्रिकेटर्स को मेंटर करने का भी काम कर रहे हैं, हालांकि केरल क्रिकेट एसोसिएशन से उनका विवाद अभी भी चर्चा में है।

2. अजीत चंडिला

आईपीएल के दौरान 40 लाख रुपये लेकर मैच में रन लुटाने के आरोप में फंसे अजीत चंडिला का करियर पूरी तरह थम गया। बैन के बाद उन्होंने कोई बड़ी वापसी नहीं की, और उन्हें अपने परिवार में कई निजी त्रासदियों का भी सामना करना पड़ा।

आज वे स्थानीय क्रिकेट लीग्स में खेलते हैं और खुद को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। आईपीएल (IPL) की वजह से मिली पहचान अब उनके लिए बीते दिनों की बात बन चुकी है।

3. अंकीत चव्हाण

आईपीएल (IPL) 2013 स्कैंडल के तीसरे आरोपी अंकीत चव्हाण को 60 लाख रुपये में मैच फिक्सिंग का दोषी माना गया था। उन्हें भी BCCI ने आजीवन बैन किया था, जिसे बाद में हटा लिया गया।

हालांकि उन्होंने क्रिकेट से दूरी बनाए रखी और सार्वजनिक मंचों से दूर ही रहे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वे डोमेस्टिक क्रिकेट या कोचिंग में सक्रिय हैं, लेकिन उन्होंने कभी अपनी वापसी को हाईलाइट नहीं किया।

यह भी पढ़ें: 7 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ करेगा वापसी