आईपीएल (IPL) इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हमने देखे हैं जो रातोंरात स्टार बन गए, लेकिन आगे चलकर वो गुमनाम ही हो गए। आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करेंगे जिसे शेन वॉर्न ने रातोंरात स्टार बनाया था, लेकिन अब वो गांव में टेनिस क्रिकेट खेलने पर मजबूर हुआ है।
कामरान खान का आईपीएल करियर
साल 2009 के आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स ने कामरान खान को मौका दिया था जो आजमगढ़ के रहने वाले हैं। कामरान खान एक तेज गेंदबाज थे जो अपनी रफ़्तार और यॉर्कर के लिए काफी प्रसिद्ध हुए थे और आईपीएल इतिहास का सबसे पहला सुपर ओवर भी उन्होंने डाला था।
कामरान खान ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में 9 मैच खेले जिसमें उन्होंने 9 विकेट लिए थे। शेन वॉर्न उनकी गेंदबाजी के फैन बने थे और उनका आईपीएल इतिहास का सबसे पहला सुपर ओवर काफी प्रसिद्ध रहा था।
टेनिस क्रिकेट में बनाया करियर
आईपीएल में अच्छी खासी सफलता मिलने के बावजूद कामरान खान अचानक से गायब हुए। सबसे पहले उनको चोटों ने परेशान किया जिससे उनको मौका मिलना ही बंद हो गया और इस सबसे परेशान होकर कामरान खान ने टेनिस क्रिकेट की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया।
कामरान खान महाराष्ट्र में टेनिस क्रिकेट खेलने लगे और अलग-अलग टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दिए जहां उनकी अच्छी डिमांड थी जिससे उन्होंने काफी पैसे कमाए। वे आज भी कई टूर्नामेंट में टेनिस क्रिकेट खेलते हुए नज़र आते हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल (IPL) की शोहरत को गंवा दिया ऐसा कहां जा सकता है।
यह भी पढ़ें: RCB Playing Xi: पंजाब किंग्स के खिलाफ इस ख़तरनाक प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी आरसीबी की टीम