जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे हैं और उम्मीद थी की वो आईपीएल 2025 में पहले मैच से खेलते दिखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और Jasprit Bumrah पहले 3 मैच नहीं खेले। अब जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई हैं जो मुंबई इंडियंस के फैन्स को और चिंतित कर सकती है।
10 अप्रैल तक फिट नहीं होंगे Jasprit Bumrah
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में 3 मैच खेल चुके हैं और उनका चौथा मुकाबला शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ होगा तो पांचवां मुकाबला सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा। अब इन दोनों मुकाबलों से Jasprit Bumrah बाहर हो गए हैं।
खबरों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह 10 अप्रैल तक फिट नहीं हो पाएंगे जिससे उनकी मुंबई इंडियंस में वापसी छठे मैच से ही संभव हो। जसप्रीत बुमराह का इंतजार हर कोई कर रहा है, खासकर मुंबई इंडियंस के फैन्स उनको काफी मिस कर रहें हैं।
क्या Jasprit Bumrah पर हैं आईपीएल खेलने का दबाव?
कुछ खबरों के मुताबिक, Jasprit Bumrah अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनको पूरा फिट होने में काफी ज्यादा समय लग सकता है, लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजी का दबाव जसप्रीत बुमराह प्रर हैं जिस कारण उनको रिस्क लेना पड़ सकता है।
Jasprit Bumrah को अगर फिर से कोई चोट लगी तो ये उनके करियर के लिए खतरा बन सकता है। कई विशेषज्ञ ये कह रहे हैं कि, अगर अब फिर से जसप्रीत बुमराह को चोट लगती है तो उनका करियर खतरे में पड़ सकता है जिससे उनको आईपीएल खेलने से पहले काफी सोचना चाहिए।