आईपीएल 2025 में एक बार फिर फैंस को देखने को मिला हाई-स्कोरिंग मुकाबला, लेकिन इस बार कहानी कुछ ऐसी रही जिसने आरसीबी के समर्थकों को निराश कर दिया। मुकाबला बेहद रोमांच लेकिन अंत में आरसीबी को भारी पड़ गया खराब फॉर्म और रणनीति की कमी हैदराबाद ने 42 रनों से हराया आरसीबी को। क्या कहा कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने हार के बाद?
कप्तान Jitesh Sharma ने हार के बाद किया बड़ा खुलासा
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रनों से मिली हार के बाद आरसीबी के अस्थायी कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने खुलकर बात की। उन्होंने माना कि टीम ने फील्डिंग के दौरान 20-30 रन अतिरिक्त दे दिए जो अंत में काफी भारी पड़े। उन्होंने साफ कहा, “मुझे खुद समझ नहीं आ रहा कि हम इस स्थिति से कैसे हार गए। हम थोड़े जंग खाए हुए लगे और टीम में वो इंटेंसिटी नहीं दिखी जो ऐसे मैचों में जरूरी होती है।” जितेश ने यह भी माना कि उनकी खुद की आउट होने के बाद वे मानसिक रूप से उस ज़ोन में नहीं थे कि चोटिल टिम डेविड से मिलें।
पाटीदार की चोट ने बढ़ाई चिंता
आरसीबी के मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार पहले ही चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में अपनी उंगली चोटिल कर चुके थे और पिछले 20 दिनों से स्प्लिंट पहनकर ही चल रहे थे। चूंकि लीग उस दौरान निलंबित हो गई थी, इसलिए उन्हें ठीक होने का समय मिला, लेकिन पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से वे इस मुकाबले में केवल बल्लेबाज़ी करने उतरे। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया था ताकि फील्डिंग से उनकी चोट को दोबारा न बढ़ाया जाए। इसलिए जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) बने इस मैच में कप्तान।
चेस करते हुई धराशायी हुई आरसीबी की बल्लेबाज़ी
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार 231 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की शुरुआत ठीक रही लेकिन मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम में लगातार विकेट गिरने से टीम 189 रनों पर ही सिमट गई और मुकाबला 42 रनों से गंवा दिया। इस हार से आरसीबी को झटका जरूर लगा, लेकिन कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने उम्मीद जताई कि यह हार टीम को मजबूत बनाएगी और आने वाले मुकाबलों में वे और बेहतर प्रदर्शन के साथ वापसी करेंगे।
Read More:एक ही दिन 3 बल्लेबाजों ने लगाए शतक, टीम का स्कोर पहुंचा 500 के करीब, इंग्लैंड ने बनाए रिकॉर्ड