टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हुई है, जिसे लंबे वक्त से नजरअंदाज किया जा रहा था। फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स दोनों इस फैसले को लेकर हैरान हैं क्योंकि इस खिलाड़ी ने सालों पहले तिहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था, लेकिन उसके बाद से उसे ज्यादा मौके नहीं मिले। अब अचानक उसके करियर को नया मोड़ मिल गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं करुण नायर की, जिन्हें एक बार फिर से टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल गई है।
Karun Nair को मिला दूसरी बार खुद को साबित करने का मौका
करुण नायर (Karun Nair) भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा है। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 303* रन की नाबाद पारी खेलने वाले करुण को उस प्रदर्शन के बावजूद ज्यादा मौके नहीं मिल सके। लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। ये मौका उनके लिए करियर को दोबारा पटरी पर लाने जैसा है।
मिडिल ऑर्डर की तलाश में करुण नायर बने विकल्प
टीम इंडिया इस वक्त टेस्ट फॉर्मेट में मिडिल ऑर्डर के लिए स्थिर विकल्प की तलाश में है। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी और विराट कोहली के संन्यास के बाद यह जगह खाली है। ऐसे में करुण नायर (Karun Nair) को मौका देकर सेलेक्टर्स ने यह साफ कर दिया है कि वे अनुभवी लेकिन भूखे खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। करुण की तकनीक और अनुभव उन्हें इस भूमिका के लिए मजबूत दावेदार बनाते हैं।
करुण नायर के लिए अब या कभी नहीं वाला मौका
करुण नायर (Karun Nair) जानते हैं कि यह मौका उनके लिए कितना अहम है। उन्हें ये भी मालूम है कि अगर इस बार उन्होंने खुद को साबित नहीं किया, तो शायद अगली बार टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका कभी न मिले। ऐसे में उनके लिए हर पारी निर्णायक होगी। टीम मैनेजमेंट भी उनसे उम्मीद लगाए बैठा है कि वो अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराएं और मिडिल ऑर्डर को मजबूती दें।
Read More:ये तेज गेंदबाज टेस्ट में करेगा डेब्यू, टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अंग्रेजों के उड़ाएगा डंडे